Gorakhpur: इस वर्ष मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दिन सूर्य देव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. पंडित रजनीश मिश्र के अनुसार, सूर्य का मकर राशि में प्रवेश दोपहर 3:26 पर होगा. यह समय बेहद शुभ माना जाता है और इसी दिन से खरमास का भी समापन हो जाएगा.
16 जनवरी से सभी मांगलिक कार्य जैसे विवाह आदि पुनः शुरू हो जाएंगे. सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही 8 से 16 घंटे का पुण्यकाल भी शुरू हो जाता है. इस दौरान स्नान, दान और पूजा-पाठ करने का विशेष महत्व है.
खिचड़ी अर्पित करने कल से उमड़ेंगे श्रद्धालु, इस बार मेले में क्या है खास…जानिए
14 जनवरी को सूर्योदय से ही स्नान और दान किया जा सकता है, लेकिन सर्वोत्तम मुहूर्त दोपहर 3:27 के बाद का है. मकर संक्रांति भगवान सूर्य के दक्षिणायन से उत्तरायण होने का भी प्रतीक है.
दक्षिणायन में चंद्रमा का प्रभाव बढ़ जाता है, जबकि उत्तरायण में सूर्य देव का प्रभाव अधिक होता है. सूर्य को जीवन का आधार माना गया है और उनके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती.
#मकर संक्रांति, #सूर्य, #पुण्यकाल, #उत्तरायण