इवेंट गैलरी

कारगिल विजय दिवस: ब्रिगेडियर भारती ने सुनाई शौर्य गाथा, छात्राओं ने ब्रह्मोस मॉडल से किया सैनिकों को नमन

कारगिल विजय दिवस: ब्रिगेडियर भारती ने सुनाई शौर्य गाथा, छात्राओं ने ब्रह्मोस मॉडल से किया सैनिकों को नमन
गोरखपुर में कारगिल विजय दिवस पर एनसीसी मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित। ब्रिगेडियर परिमल भारती ने अमर जवानों के बलिदान को याद किया। छात्राओं ने ब्रह्मोस मिसाइल का मॉडल भेंट किया और सेना में शामिल होने की जानकारी ली।

गोरखपुर: कारगिल विजय दिवस (26 जुलाई) के अवसर पर, एनसीसी मुख्यालय, गोरखपुर में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्प्रिंगर लॉरेटो गर्ल्स स्कूल, सिविल लाइंस, की सीनियर वर्ग की छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर ब्रिगेडियर परिमल भारती ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा, “कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों पर अदम्य साहस से दुश्मनों को धूल चटाने वाले वीरों का आख्यान है, कारगिल विजय दिवस।”

छात्राओं ने एनसीसी मुख्यालय पहुँचकर, 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान, छात्राओं में देश के प्रति सम्मान और सैनिकों के प्रति गर्व की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली।

ब्रह्मोस मिसाइल का मॉडल भेंट कर किया सैनिकों को नमन: इस विशेष अवसर पर छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए खुद से बनाया गया ब्रह्मोस मिसाइल का एक मॉडल सैन्य अधिकारियों को भेंट किया। यह वही मिसाइल है, जिसका हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में उपयोग कर भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के कमांड सेंटर्स को सफलतापूर्वक ध्वस्त किया था। छात्राओं के इस सराहनीय प्रयास की सभी उपस्थित सैन्य अधिकारियों और कर्मियों ने सराहना की।

कारगिल विजय दिवस: ब्रिगेडियर भारती ने सुनाई शौर्य गाथा, छात्राओं ने ब्रह्मोस मॉडल से किया सैनिकों को नमन
कारगिल विजय दिवस: ब्रिगेडियर भारती ने सुनाई शौर्य गाथा, छात्राओं ने ब्रह्मोस मॉडल से किया सैनिकों को नमन

एनसीसी मुख्यालय में ब्रिगेडियर परिमल भारती के साथ कर्नल विशाल दुबे, कर्नल ए.पी. सिंह, सूबेदार मेजर राजू मोरे, सूबेदार रमनदीप सिंह, जी.सी.आई. सीमा राय, हवलदार अनूप और हवलदार पुष्पेंद्र शर्मा ने छात्राओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कारगिल युद्ध से जुड़ी कई वीरगाथाएं साझा कीं और इस बात पर जोर दिया कि देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले जवानों के त्याग और साहस को नई पीढ़ी तक पहुंचाना अत्यंत आवश्यक है, ताकि उनमें भी राष्ट्रसेवा की भावना जागृत हो सके।

छात्राओं ने जानी सेना में लड़कियों की संभावनाएँ: छात्राओं ने सैन्य अधिकारियों से भारतीय सेना में लड़कियों के सेवा करने की संभावनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली, जिससे उनकी राष्ट्रप्रेम की भावना और प्रबल हुई।

स्कूल की असिस्टेंट डायरेक्टर श्रीमती अल्का सिंह ने बताया कि इस तरह के प्रेरणादायक दौरे छात्राओं में देशभक्ति और जिम्मेदारी की भावना विकसित करने में सहायक होते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ब्रह्मोस मिसाइल का मॉडल बनाने में स्कूल की शिक्षिकाओं शुभी ढींगरा, फरहीन नाज और रचना सलूजा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसने सभी उपस्थित लोगों में देशभक्ति की भावना को और गहरा कर दिया।

हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…