डीडीयू समाचार

पहली बार क्रिकेट मैदान पर उतरीं छात्राएं, चौकों-छक्कों की हुई बारिश

पहली बार क्रिकेट मैदान पर उतरीं छात्राएं, चौकों-छक्कों की हुई बारिश

Last Updated on February 14, 2025 7:39 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो

Follow us

पहली बार क्रिकेट मैदान पर उतरीं छात्राएं, चौकों-छक्कों की हुई बारिश
पहली बार क्रिकेट मैदान पर उतरीं छात्राएं, चौकों-छक्कों की हुई बारिश

Gorakhpur: गोरखपुर विश्वविद्यालय अपने हीरक जयंती समारोह को बड़े ही धूमधाम से मना रहा है. इसी क्रम में, चार दिनों तक चलने वाली अंतर-छात्रावास प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसने पूरे परिसर को उत्साह और उमंग से भर दिया. इन प्रतियोगिताओं में खेल, साहित्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल रही, जिसने विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक शानदार मंच प्रदान किया.

डीडीयूजीयू में पहली बार क्रिकेट मैदान पर उतरीं छात्राएं, चौकों-छक्कों की हुई बारिश. फोटो: डीडीयूजीयू मीडिया

रानी लक्ष्मी बाई छात्रावास की टीम विजेता

शुक्रवार को इन प्रतियोगिताओं के तीसरे दिन का मुख्य आकर्षण महिला क्रिकेट प्रतियोगिता रही. विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार आयोजित इस प्रतियोगिता को लेकर छात्राओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. छात्रावासों में रहने वाली छात्राओं ने अपनी-अपनी टीमें बनाईं और क्रिकेट के मैदान पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस रोमांचक मुकाबले में रानी लक्ष्मी बाई छात्रावास की टीम ने अलकनंदा छात्रावास की टीम को हराकर विजय प्राप्त की. यह प्रतियोगिता न केवल महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण साबित हुई, बल्कि इसने छात्राओं को खेल के प्रति प्रेरित भी किया.

डीडीयूजीयू में पहली बार क्रिकेट मैदान पर उतरीं छात्राएं, चौकों-छक्कों की हुई बारिश. फोटो: डीडीयूजीयू मीडिया

कबीर छात्रावास ने मारी बाज़ी

अन्य खेल प्रतियोगिताओं में पुरुष क्रिकेट का भी आयोजन किया गया, जिसमें कबीर छात्रावास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. स्व. आरपी शुक्ला छात्रावास दूसरे स्थान पर रहा, जबकि विवेकानंद छात्रावास की टीम तीसरे स्थान पर रही. इसके अलावा बैडमिंटन, वॉलीबॉल, शतरंज (चेस) और कैरम जैसे अन्य खेलों की भी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी खेल कौशल का प्रदर्शन किया.

22 स्टूडेंट्स ने किया कविता पाठ

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत संगीत विभाग के नादायन हॉल में एक विशेष कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी स्वरचित कविताओं का पाठ किया. कुल 22 विद्यार्थियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से अपनी भावनाओं और विचारों को अभिव्यक्त किया. इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. आमोद कुमार राय, डॉ. संजय कुमार तिवारी और डॉ. अखिल मिश्र शामिल थे, जिन्होंने विद्यार्थियों की कविताओं का मूल्यांकन किया और उन्हें प्रोत्साहित किया. इस कार्यक्रम का संयोजन डॉ. सूर्यकांत त्रिपाठी ने किया. छात्र कल्याण के अधिष्ठाता, प्रो. अनुभूति दुबे ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कविता की रचना के कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला. प्रो. ऊषा सिंह की विशेष उपस्थिति और सहयोग ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

नई ऊर्जा और उत्साह से भर गया कैंपस

इन सभी प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में प्रो. विजय चहल और डॉ. बृजेश कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने खेल आयोजनों का समन्वयन किया. इस अवसर पर डीएसडब्लू प्रो. अनुभूति दुबे, प्रो. ऊषा सिंह, प्रो. गोपाल प्रसाद, डॉ. प्रवीण सिंह, डॉ. मनीष पांडेय, डॉ. प्रकाश प्रियदर्शी, डॉ. रंजन लता, डॉ. सोनल सिंह समेत कई शिक्षक उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और उनका मार्गदर्शन किया. इन प्रतियोगिताओं ने विश्वविद्यालय के वातावरण को एक नई ऊर्जा और उत्साह से भर दिया, और विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान किया.

शुक्रवार को हुई प्रतियोगिताओं के परिणाम

  1. महिला क्रिकेट: रानी लक्ष्मी बाई हॉस्टल ने अलकनंदा को 9 विकेट से हराया
  2. पुरुष क्रिकेट: कबीर हॉस्टल प्रथम, स्व. आर पी शुक्ला हॉस्टल द्वितीय एवं विवेकानंद हॉस्टल की टीम को तीसरा स्थान
  3. ⁠ बैडमिंटन पुरुष : स्वामी विवेकानंद प्रथम, संत कबीर द्वितीय एवं स्व. राम प्रताप को तीसरा स्थान
  4. ⁠बैडमिंटन महिला: रानी लक्ष्मी बाई को प्रथम एवं अलकनंदा को द्वितीय स्थान
  5. ⁠वॉलीबॉल में तृतीय स्थान के लिए हुई प्रतिस्पर्धा में स्व. राम प्रताप शुक्ला हॉस्टल ने कबीर हॉस्टल को हराया
Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

पिछले दिनों की पोस्ट...

DDUGU news
डीडीयू समाचार कैंपस गो

इतिहास की किताबों से गायब क्रांतिकारियों की दास्तां सुननी हो, तो आज ज़रूर पहुंचें डीडीयू

Gorakhpur: डीडीयू में 25 और 26 सितंबर को 'रिवॉल्यूशनरी मूवमेंट: द मिसिंग पेज फ्रॉम हिस्ट्री' विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय
Go Gorakhpur News - ddu protest
डीडीयू समाचार कैंपस गो

छात्रसंघ चुनाव: दंडवत पदयात्रा करते वीसी दफ्तर पहुंचे छात्र, धक्का-मुक्की, हंगामा

Gorakhpur: डीडीयू में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों ने नारेबाजी करते हुए मंगलवार को दंडवत पदयात्रा निकाली. इंदिरा
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…