सिटी सेंटर

गोरखपुर को मिली ₹700 करोड़ के एलिवेटेड फ्लाईओवर की सौगात, सहजनवा में खत्म होगा जाम

गोरखपुर को मिली ₹700 करोड़ के एलिवेटेड फ्लाईओवर की सौगात, सहजनवा में खत्म होगा जाम
गोरखपुर-लखनऊ NH-27 पर बोक्टा से सहजनवा तक 4 KM लंबे एलिवेटेड फ्लाईओवर को केंद्र सरकार की मंजूरी। ₹700 करोड़ की लागत से बनने वाला यह फ्लाईओवर ट्रैफिक जाम से निजात दिलाएगा और GIDA के औद्योगिक विकास को नई गति देगा। जानें पूरी खबर।

गोरखपुर: गोरखपुर के लिए एक बड़ी खुशखबरी है! केंद्र सरकार ने गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-27) पर बोक्टा से सहजनवा तक 4 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इस महत्वपूर्ण परियोजना पर लगभग ₹700 करोड़ की लागत आएगी, जिससे सहजनवा में लगने वाले भीषण ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी और गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GIDA) के औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद रवि किशन को लिखे एक पत्र में इस परियोजना की मंजूरी की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस बहुप्रतीक्षित फ्लाईओवर के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने हेतु एक सलाहकार नियुक्त कर दिया गया है। डीपीआर तैयार होने के बाद आगे की निर्माण प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।

लंबे समय से थी फ्लाईओवर की मांग: यह फ्लाईओवर सहजनवा में बढ़ती ट्रैफिक जाम की समस्या और गीडा के उद्यमियों की लंबे समय से चली आ रही मांग का परिणाम है। चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज की तरफ से बीते वर्ष 30 नवंबर को गीडा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस संबंध में एक प्रत्यावेदन दिया गया था। चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आरएन सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष गीडा दिवस पर फ्लाईओवर को लेकर मुख्यमंत्री से विशेष मांग की गई थी।

चेंबर के पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल ने बताया कि गीडा के तीव्र विकास के साथ ही कालेसर से लेकर सहजनवा के बीच ट्रकों और अन्य भारी वाहनों की आवाजाही में भारी वृद्धि हुई है। गोरखपुर के अलावा कुशीनगर, देवरिया और बिहार से आने वाले वाहनों के कारण भी कालेसर से सहजनवा के बीच हाईवे पर हमेशा भीड़भाड़ रहती है, जिससे यात्रियों और माल ढुलाई में काफी समय बर्बाद होता है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर भेजा गया था प्रस्ताव: इस परियोजना को मूर्त रूप देने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। उनके निर्देश पर ही जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने इस फ्लाईओवर का प्रस्ताव राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को भेजा था, जिसे अब केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है। सांसद रवि किशन और सहजनवां विधानसभा के विधायक प्रदीप शुक्ला ने भी इस परियोजना के निर्माण को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर पैरवी की थी।

सांसद रवि किशन ने इस मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह फ्लाईओवर केवल एक निर्माण परियोजना नहीं, बल्कि पूर्वांचल के लाखों लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव की शुरुआत है।

क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था और कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा: सहजनवां विधानसभा के विधायक प्रदीप शुक्ला ने इस फ्लाईओवर के लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह न केवल आवागमन को आसान बनाएगा, बल्कि आने वाले वर्षों में इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था, उद्योग और शिक्षा में क्रांतिकारी परिवर्तन लेकर आएगा। इस फ्लाईओवर के निर्माण से हाईवे पर आवागमन सुगम होगा, सहजनवा कस्बे के सामने होने वाले सड़क हादसों में कमी आएगी, और व्यापार, उद्योग तथा निवेश को बढ़ावा मिलेगा।

इसके अतिरिक्त, यह फ्लाईओवर क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार करेगा और ट्रैफिक जाम नहीं होने से समय की बचत होगी। यह मुजफ्फरपुर से लखनऊ जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत देगा और गीडा के उद्यमियों के लिए अपनी फैक्ट्री में कच्चा माल भेजना अधिक सुविधाजनक हो जाएगा, जिससे निश्चित रूप से गीडा को विकास की नई रफ्तार मिलेगी। चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आरएन सिंह और पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल ने भी इस परियोजना का स्वागत करते हुए इसे क्षेत्र के लिए एक मील का पत्थर बताया है।

हमें फॉलो करें

Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक