सिटी प्वाइंट एडिटर्स पिक

रक्षाबंधन के दिन घर में बनी पनीर की खब्जी, खाकर भाई-बहन की मौत

रक्षाबंधन के दिन घर में बनी पनीर की खब्जी, खाकर भाई-बहन की मौत

Brother and Sister Die After Eating Adulterated Paneer Curry: पड़ोस की दुकान से लाए गए पनीर की सब्जी खाकर भाई-बहन की मौत हो गई. हैरान करने वाला यह मामला गीडा के बांसपार इलाके का है. रक्षाबंधन वाले दिन भाई पड़ोस की दुकान से पनीर और समोसे लाया था. इस घटना से शहर के बाहरी हिस्सों में मिलावटी खाद्य पदार्थों की धड़ल्ले से बिक्री होने का संदेह और पुख्ता हो गया है. सूचना पर पहुंची गीडा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. उधर, सूचना पर पहुंची फूड विभाग की टीम ने संबंधित दुकान से सैंपल जांच के लिए भेजा है.

पड़ोस की दुकान से लाए गए पनीर की सब्जी खाकर भाई बहन की मौत हो गई. हैरान करने वाला यह मामला गीडा के बांसपार इलाके का है.

खजनी इलाके के कठघर गांव की मूल निवासी सीमा अपने पति से संबंध टूटने के बाद अपने मायके बेलघाट थाना क्षेत्र के मड़हा गांव में भाइयों के साथ रहती है. वहीं गीडा में किराये पर कमरा लेकर एक फैक्ट्री में काम करती है. सीमा के बच्चे भी मां के साथ ही रहते थे. सोमवार को सीमा अपने दोनों भाइयों को राखी बांधने बेटी पूजा (21) के साथ मड़हा गई थी, जबकि बेटा विकास ( 15 ) कमरे पर अकेला था. शाम को मां-बेटी वापस गीडा आ गई.

मां बेटी के लौटने के बाद बेटा पास की दुकान से पनीर और समोसा खरीदकर ले आया. रात में पूरी और पनीर की सब्जी के साथ ही भाई-बहन ने समोसा भी खाया. मंगलवार की भोर में करीब तीन बजे भाई – बहन की तबीयत बिगड़ी तो मां उन्हें पास के अस्पताल में ले गई. इंजेक्शन लगाने के बाद आराम मिलने पर वह दोनों को लेकर घर चली आई. सुबह फिर तबीयत बिगड़ गई और जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में पहले विकास और फिर उसकी बहन पूजा ने दम तोड़ दिया.

बेटे का शव लेकर सीमा अपने मायके मड़हा चली गई तो पूजा का शव उसके ससुरालवाले लेकर छितौना बुजुर्ग गांव चले गए. गीडा और बेलघाट पुलिस ने दोनों गांवों में पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजवाए. फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं.



यह भी पढ़ें

  • पूर्वोत्तर रेलवे के खाते में हैं कितने स्टेशन, क्या आपको पता है?

    पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर स्टेशन की एक पुरानी तस्वीर NER History Archive: सन 1875 में दलसिंहसराय से दरभंगा तक की एक 45 मील की रेल लाइन अकालग्रस्त क्षेत्र में बिछाई गई और वह पूर्वोत्तर रेलवे के इतिहास में नींव का पहला पत्थर बन गई। पूर्वोत्तर रेलवे 14 अप्रैल, 1952 को उस समय अस्तित्व में आया…

  • गोरखपुर में हुई थी बैठक, जय प्रकाश नारायण चुने गए थे एआइआरएफ के अध्यक्ष

    गोरखपुर शहर स्थित महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचे थे जेपी   Lok Nayak Jai Prakash Narayan: लोक नायक जय प्रकाश नारायण ने वर्ष 1952 में गोरखपुर स्थित महात्मा गांधी इंटर कालेज के मैदान में भाषण दिया था। वहां यहां आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन की एक बड़ी रैली को संबोधित करने आए…

  • भोजपुरी के पहले सुपरस्टार बालेश्वर यादव का गोरखपुर से नाता जानते हैं आप?

    Baleshwar yadav: मऊ जिले में 1942 में पैदा हुए बालेश्वर यादव, भोजपुरी के पहले सुपरस्टार हैं. भोजपुरी और अवधी में उनके लिखे और गाए हुए गीत इतने लोकप्रिय हुए कि बॉलीवुड भी उनकी कॉपी करता था. गोरखपुर शहर बालेश्वर की कर्मभूमि थी. यहीं पर उनकी कलम और सुरों ने भोजपुरी साहित्य को एक नया आयाम…

  • गोरखपुर में कब आया था भीषण भूकंप?

    Biggest earthquake gorakhpur: गोरखपुर में भीषण भूकंप कब आया था? इस सवाल का जवाब हम-आप अपनी याद के आधार पर ही कर सकते हैं. हमारे समय में कोई ऐसा भूकंप नहीं आया है जिसने भयंकर तबाही मचाई हो. लेकिन आज से लगभग 90 साल पहले जिले में ऐसा भूकंप आया था जिसने तब बड़ी तबाही…

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन