We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

स्वास्थ्य विभाग

गोरखपुर में 70+ बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना अब हुआ आसान, विशेष शिविर शुरू

गोरखपुर में 70+ बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना अब हुआ आसान, विशेष शिविर शुरू
गोरखपुर में 70+ बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने के विशेष शिविर 23-30 जून तक। आधार कार्ड से पंजीयन, 23 नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पतालों पर सुविधा।

गोरखपुर: गोरखपुर जिले में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक विशेष पहल की है। अब उन्हें कार्ड बनवाने के लिए विभिन्न कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने 23 जून से 30 जून तक चलने वाले विशेष शिविरों का विस्तृत कैलेंडर जारी किया है, जिससे पात्र बुजुर्ग आसानी से अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. राजेश झा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इन विशेष शिविरों में पात्र बुजुर्गों का आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कार्ड सिर्फ आधार कार्ड के माध्यम से बनाया जाएगा। यह सुविधा विशेष रूप से उन बुजुर्गों के लिए है जिनकी आयु 70 वर्ष या उससे अधिक है।

सीएमओ डॉ. झा ने बताया कि ये विशेष शिविर शहर के 23 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों का समय सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक निर्धारित किया गया है, जिससे बुजुर्गों को सुविधाजनक समय पर सेवा मिल सके। इसके अतिरिक्त, जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल में भी आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी, जो कि पूरे कार्य दिवस तक जारी रहेगी।

पात्रता की जांच के लिए, इच्छुक व्यक्ति टोल फ्री नंबर 14555 पर कॉल कर सकते हैं। यह नंबर उन्हें यह जानने में मदद करेगा कि वे आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड बनवाने के पात्र हैं या नहीं। इस पहल से जिले के हजारों बुजुर्गों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने में मदद मिलेगी।


गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

Go Gorakhpur News-Health
हेल्थ एडिटर्स पिक स्वास्थ्य विभाग

स्कूलों में शुरू हुआ विशेष टीकाकरण अभियान, जानिए कौन से टीके लगेंगे

Gorakhpur/Special vaccinations campaign in schools: डिप्थीरिया (गलाघोंटू) और टिटनेस से बचाव के लिए शहर में आठ अक्टूबर तक स्कूल आधारित
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…