MMMUT में एमटेक, एमएससी, पीएचडी प्रवेश तिथियां बढ़ीं। दिग्विजयनाथ कॉलेज में स्नातक/परास्नातक आवेदन 30 जून तक। किसानों के लिए बागवानी योजना शुरू, आम, अमरूद, लीची आदि के लिए पंजीकरण।
गोरखपुर: गोरखपुर में शिक्षा और कृषि क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें सामने आई हैं। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) और दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है, जबकि किसानों के लिए एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत आवेदन शुरू हो गए हैं।
MMMUT में एमटेक और एमएससी प्रवेश: गेट/सीयूईटी (पीजी) और मालवीय एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) के एमटेक और एमएससी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए GATE स्कोर और CUET (PG) की मेरिट को आधार बनाया जाएगा। ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 24 जून तक बढ़ा दी गई है। प्रवेश प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि जो अभ्यर्थी GATE या CUET (PG) में उत्तीर्ण नहीं हैं, वे विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ‘मालवीय एंट्रेंस टेस्ट’ के माध्यम से प्रवेश पा सकते हैं। यह प्रवेश परीक्षा 29 जून को आयोजित की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी 24 जून तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं।
MMMUT में पीएचडी प्रवेश: आवेदन की अंतिम तिथि 1 जुलाई तक बढ़ी
MMMUT में पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 1 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही, 10 जुलाई को होने वाली प्रवेश परीक्षा अब 17 जुलाई को आयोजित की जाएगी। अधिष्ठाता शोध प्रो. राकेश कुमार ने जानकारी दी कि इंजीनियरिंग की विभिन्न शाखाओं, विज्ञान, मानविकी और सामाजिक विज्ञान के क्षेत्रों में विषम सेमेस्टर के लिए पीएचडी कार्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की पात्रता मानदंड, अनुसंधान के क्षेत्र, चयन प्रक्रिया और उपलब्ध सीटों से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रवेश ब्रोशर में उपलब्ध है।
दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज: स्नातक और परास्नातक आवेदन की तिथि विस्तारित
दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून तक बढ़ा दी गई है। प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी महाविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
किसानों के लिए बागवानी योजना: आम, अमरूद, लीची, पपीता, केला और स्ट्रॉबेरी की खेती पर जोर
एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत वर्ष 2025-26 के लिए गोरखपुर जिले को लक्ष्य प्राप्त हो गया है। जिन किसानों को बागवानी के अंतर्गत आम, अमरूद, लीची, पपीता, केला और स्ट्रॉबेरी की खेती करनी है, वे अपना पंजीकरण करा सकते हैं। जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ ने बताया कि ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी। इच्छुक किसान खतौनी, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ किसी भी कार्य दिवस में उद्यान विभाग के कार्यालय में उपस्थित होकर पंजीकरण करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, किसान स्वयं भी www.uphorticulture.com वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
हमें फॉलो करें — वॉट्सऐप चैनल | फेसबुक | एक्स | इंस्टाग्राम | गूगल न्यूज़