बतकही बात-बेबात

अन्न ही ब्रह्म है!

गो गोरखपुर बतकही

ज्ञानी जी की महफिल में जो चरचा थी वह अजीबोगरीब. चरचा भी यकीन से परे. बात कुछ यूं थी. धर्म और कर्म एक साथ जीने वाले एक भद्र जन. उनके घर आयोजन. लोग आए. भोजन किया और गए. एक ने कुछ ऐसा किया. भोजन का कुछ अंश ग्रहण नहीं कर पानी डाल दिया. उठ गए. यह देख भद्रजन हैरान. आपने यह अनर्थ क्यों किया? आपे से बाहर.

कहा, ‘सः अन्नं ब्रह्म इति व्यजानात् हि, अन्नात एव खलु इमानि भूतानि जायंते’ ….अन्य ही ब्रह्म है. क्योंकि ऐसा प्रतीत होता है कि अन्न से ही समस्त प्राणी उत्पन्न होते हैं. उत्पन्न होकर अन्न के द्वारा ही जीवित रहते हैं. तथा अन्य में ही पुनः लौटकर समाविष्ट हो जाते हैं. (तैत्तिरीय उपनिषद, वरुण देव का पुत्र भृगु से संवाद)

सुनाया और दुर्वासा ऋषि भाव में अड़ गए. नतीजतन उन्हें छोड़े गए भोज्य अंश को ग्रहण करना पड़ा.
ज्ञानी जी द्वंद में हैं. कभी यह कि भद्रजन ने उचित किया. कभी यह कि अनुचित किया.

भला रोटी के बिना कौन जी सकता है? विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस क्यों? हर वर्ष 7 जून क्यों? दुनिया के हर देश में 10 में से एक व्यक्ति विषाक्त भोजन से बीमार क्यों? देश में मध्यवर्गीय घरों में हर वर्ष 6 से 11 किलो प्रति व्यक्ति खाद्यान्न की बर्बादी क्यों?

टटोला तो ये सारे बड़े सवाल उचित के पक्ष में. बस एक ही अशोभन. भला ऐसा कौन करता है? घर बुलाया. छोटी सी बात के लिए बेइज्जत कर दिया. ज्ञानी जी को लगता है. यह समझ का फेर है. इसलिए बात छोटी लगती है. अशोभन लगती है.

सच तो ये है हम दो हिस्से में बंटे हैं. कुछ लोग खाकर अघा गए. कुछ अति विपन्न. भोजन के लाले.

खाए व अघाए लोग विपन्नों के बारे में नहीं सोचते. सोचना ही होगा. कुछ इस तरह. अन्न की महत्ता सभ्यता के उच्च मानकों में हो. बर्बादी निकृष्टतम आचरण लगे. इसे पाप समझा जाए. दंड का प्रावधान हो तो बेहतर. भूख और भूखे पर चिंतन अनिवार्य. करने वाला भद्र. न करने वाला अभद्र. ऐसे अभद्र का सामाजिक तिरस्कार.

ज्ञानी जी का अब यही एजेंडा है.


One response to “अन्न ही ब्रह्म है!”

  1. अन्न ही ब्रह्म है!
    ऋचा

    अद्वितीय


  • एम्स गोरखपुर

    AIIMS: चेहरे की हड्डी ने बंद कर दी थी आंख, दो साल के बच्चे को मिली नई रोशनी

  • डीडीयू

    कामयाबी: DDU के 6 स्टूडेंट गैलेंट कंपनी में बने ट्रेनी इंजीनियर

  • MMMUT में छात्राओं के लिए ओपन जिम शुरू

    MMMUT में छात्राओं के लिए ओपन जिम शुरू

  • राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर का 39वां स्थापना दिवस: बुद्ध के पदचिन्ह प्रदर्शनी का उद्घाटन

    राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर का 39वां स्थापना दिवस: बुद्ध के पदचिन्ह प्रदर्शनी का उद्घाटन

  • जिला अस्पताल गोरखपुर

    जिला अस्पताल में जल्द शुरू होगी टीएमटी जांच, हृदय रोगियों को बड़ी राहत

  • Electric bus depot

    श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! परिवहन निगम चलाएगा चार धाम दर्शन स्पेशल बसें

  • गोरखपुर शहर के खोराबार इलाके में बनकर तैयार कल्याण मंडपम.

    कल्याण मंडपम जुलाई से होगा शुरू, यहां जानें किराया

  • यूपी में यहां बनने जा रहा दुनिया का चौथा वानिकी विश्वविद्यालय

    गोरखपुर में पांचवें विश्वविद्यालय की स्थापना प्रक्रिया हुई और तेज, यहां जानें ताज़ा अपडेट

  • डीडीयू

    सीएसआईआर यूजीसी नेट-जेआरएफ परीक्षा में डीडीयू छात्रों ने किया धमाल

  • जाति जनगणना समय की मांग, भारत में जातियां एक बड़ा सच

    जाति जनगणना समय की मांग, भारत में जातियां एक बड़ा सच

  • Legends of 1965 Indo-Pak war.

    भारत-पाक युद्ध: यह देश है वीर जवानों का…अलबेलों का-मस्तानों का

  • लखनऊ नगर निगम

    लखनऊ नगर निगम: अधिकारियों के संपर्क नंबर और ज़ोन-वार जानकारी

  • दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर प्रशासनिक भवन

    डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए इस बार DDURN पंजीकरण अनिवार्य

  • विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई।

    डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 5214 सीटों पर होंगे दाखिले

  • फातिमा अस्पताल में शुक्रवार को पोप फ्रांसिस के सम्मान में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया

    फातिमा अस्पताल में पोप फ्रांसिस को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित

Jagdish Lal

About Author

हिंदी पत्रकारिता से करीब चार दशकों तक सक्रिय जुड़ाव. संप्रति: लेखन, पठन-पाठन.

1 Comment

  1. ऋचा

    02/09/2024

    अद्वितीय

Comments are closed.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन