डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय ने UGC अनुमोदित ऑनलाइन और ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ODL) पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू किया। बी.कॉम, एम.कॉम, बीबीए, एमबीए, एम.ए. (अंग्रेज़ी) जैसे कोर्स उपलब्ध। वैश्विक शिक्षा की ओर एक बड़ा कदम।
गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) से अनुमोदित ऑनलाइन और ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ODL) पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया औपचारिक रूप से आरंभ कर दी है। यह पहल विश्वविद्यालय को वैश्विक शिक्षा के मानचित्र पर लाने और दूर-दराज के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों तक अपनी पहुंच बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कुलपति ने बताया ‘ऐतिहासिक पहल’
इस अवसर पर कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा, “ऑनलाइन एवं ओपन डिस्टेंस मोड के ये पाठ्यक्रम वैश्विक शिक्षा की दिशा में विश्वविद्यालय की एक ऐतिहासिक पहल हैं। इनसे न केवल दूर-दराज़ के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा, बल्कि विश्वविद्यालय की पहुँच अंतरराष्ट्रीय स्तर तक विस्तारित होगी।” उन्होंने इस कदम को नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप ग्रॉस एनरोलमेंट रेशियो (GER) बढ़ाने में सहायक बताया।
प्रारंभिक चरण में पाँच प्रमुख पाठ्यक्रम
शुरुआती चरण में विश्वविद्यालय पाँच प्रमुख पाठ्यक्रमों – बी.कॉम, एम.कॉम, बीबीए, एमबीए और एम.ए. (अंग्रेज़ी) – में ऑनलाइन एवं ओपन डिस्टेंस लर्निंग की सुविधा प्रदान कर रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि विद्यार्थियों की रुचि और प्रतिक्रिया के आधार पर भविष्य में इन पाठ्यक्रमों का विस्तार अन्य विषयों में भी किया जाएगा।
गुणवत्ता और मानक सुनिश्चित
कुलपति ने स्पष्ट किया कि इन पाठ्यक्रमों का संचालन विश्वविद्यालय के ऑनलाइन एवं ओपन डिस्टेंस लर्निंग केंद्र के निदेशक के मार्गदर्शन में होगा, जबकि शैक्षणिक गतिविधियाँ संबंधित संकायों एवं विभागों द्वारा संचालित की जाएंगी। परीक्षा प्रक्रिया नियमित (रेगुलर) पाठ्यक्रमों के समान ही होगी, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता और मानकों से कोई समझौता न हो।
अंतर्राष्ट्रीयकरण और NAAC ग्रेडिंग में सहायक
इन पाठ्यक्रमों को UGC की आधिकारिक सूची में शामिल किया गया है, जिसका अर्थ है कि अब 245 देशों के विद्यार्थी इन कोर्सेज में प्रवेश ले सकेंगे। यह पहल गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीयकरण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी और राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) की ग्रेडिंग में भी सकारात्मक रूप से सहायक होगी। इसके साथ ही, गोरखपुर विश्वविद्यालय पूर्वांचल का पहला ऐसा विश्वविद्यालय बन गया है जो छात्रों के हित में इतना व्यापक ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफॉर्म प्रदान कर रहा है।
डीडीयू: कल से शुरू होगी ऑनलाइन काउंसलिंग, ऐसे करें ‘चॉइस लॉक’
इंटर्नशिप और ड्यूल डिग्री का लाभ
इन ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में इंटर्नशिप की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। विद्यार्थी प्रवेश के समय इंटर्नशिप विकल्प का चयन कर सकते हैं और उद्योगों में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। यह सुविधा उन विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से उपयोगी होगी जो ‘ड्यूल डिग्री’ प्राप्त करना चाहते हैं। विश्वविद्यालय पहले ही यह सुविधा दे चुका है कि कोई भी विद्यार्थी एक ऑफलाइन डिग्री के साथ एक ऑनलाइन डिग्री भी समानांतर रूप से प्राप्त कर सकता है।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर प्रति कुलपति प्रो. शांतनु रस्तोगी, ऑनलाइन एवं ओपन डिस्टेंस लर्निंग केंद्र की निदेशक प्रो. बिना बत्रा कुशवाहा, अधिष्ठाता कला संकाय प्रो. राजवंत राव, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अनुभूति दुबे, वाणिज्य संकाय के अधिष्ठाता प्रो. श्रीवर्धन पाठक सहित कई अन्य शिक्षक एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।