Last Updated on July 23, 2025 8:41 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो
डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग कल से शुरू। जानें चॉइस लॉक की पूरी प्रक्रिया, महत्वपूर्ण दिशानिर्देश और संबद्ध कॉलेजों में सीटों का आवंटन।
गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया गुरुवार से प्रारंभ हो गई है। यह प्रक्रिया कुल 44 पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित की जा रही है, जिनमें से 13 ऐसे पाठ्यक्रम हैं जहां विश्वविद्यालय परिसर के साथ-साथ संयुक्त रूप से प्रतिभागी कॉलेजों में भी ऑनलाइन काउंसलिंग के जरिए सीटें आवंटित की जाएंगी।
इन पाठ्यक्रमों में भी मिलेगी संयुक्त काउंसलिंग की सुविधा
जिन प्रमुख पाठ्यक्रमों में विश्वविद्यालय परिसर और संबद्ध कॉलेजों दोनों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से सीटें आवंटित की जाएंगी, उनमें बी.ए.एलएलबी (6 महाविद्यालय), बीबीए (5 महाविद्यालय), बीसीए (8 महाविद्यालय), बीकॉम ऑनर्स (2 महाविद्यालय), बीएससी कृषि (3 महाविद्यालय), एलएलबी (1 महाविद्यालय), एम.एड. (2 महाविद्यालय), एमएससी गणित (1 महाविद्यालय), एमएससी भौतिकी (1 महाविद्यालय), एमकॉम (1 महाविद्यालय), एम.ए. अंग्रेजी (1 महाविद्यालय), बीपीएड (3 महाविद्यालय) और बीए.ऑनर्स (1 महाविद्यालय) शामिल हैं।
डीडीयू में अब छात्रों को मिलेंगी हाई-टेक डिजिटल लाइब्रेरी और शोध सुविधाएं
महत्वपूर्ण जानकारी और अभ्यर्थियों के लिए सलाह
प्रवेश प्रकोष्ठ द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, पिछले वर्ष की तरह इस बार भी ऑनलाइन काउंसलिंग हेतु उपलब्ध सीटों का विस्तृत विवरण प्रवेश पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया गया है। इसके अलावा, काउंसलिंग में प्रतिभागिता की पूरी प्रक्रिया भी पोर्टल पर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित की गई है। बुधवार शाम तक 21 हजार से अधिक अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम डाउनलोड कर चुके थे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे ‘चॉइस लॉक’ करने से पहले सभी दिशानिर्देशों को भलीभांति पढ़ लें, ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचा जा सके।
ऐसे करें अपना ‘चॉइस लॉक’: चरण-दर-चरण प्रक्रिया
ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल www.dduguadmission.in पर जाकर ‘Online Counseling’ बटन पर क्लिक करना होगा और निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी:
- लॉगिन और काउंसलिंग बटन: विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद, अभ्यर्थी के डैशबोर्ड में ‘काउंसलिंग करने का बटन’ दिखेगा। इसे क्लिक करके अभ्यर्थी काउंसलिंग फॉर्म के नियम और फॉर्म भरने की प्रक्रिया देख सकते हैं।
- चॉइस जोड़ें और प्राथमिकता दें: अभ्यर्थी अपनी रुचि के अनुसार अधिक से अधिक अलग-अलग कॉम्बिनेशन की चॉइस जोड़ें, जिससे सीट आवंटन की संभावना बढ़ सके। सभी चॉइस को प्राथमिकता के अनुसार क्रम में रखना अनिवार्य है।
- चॉइस लॉक करें: सभी चॉइस भरने के बाद, अभ्यर्थी को अपनी चॉइस को लॉक करने के लिए ‘लॉक बटन’ पर क्लिक करना होगा। एक बार लॉक करने के बाद चॉइस में कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा, इसलिए सावधानीपूर्वक चुनें।
- प्रिंट आउट लें: चॉइस को लॉक करने के बाद, अभ्यर्थी अपनी भरी हुई चॉइस का प्रिंट ले सकते हैं, जो भविष्य के संदर्भ के लिए उपयोगी होगा।
- शुल्क भुगतान: चॉइस भरने की प्रक्रिया 3 दिन तक चलेगी। इसके बाद, यदि अभ्यर्थी को सीट आवंटित होती है, तो उसे निर्धारित तिथियों के भीतर निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। शुल्क जमा नहीं करने पर अभ्यर्थी का सीट आवंटन स्वतः निरस्त हो जाएगा।
- प्रमाण पत्रों का सत्यापन: अलॉटमेंट लेटर प्राप्त होने के निर्धारित कार्यदिवसों के भीतर, अभ्यर्थी को अपने संकाय/विभाग/कॉलेज में अपने सभी प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराने के लिए संपर्क करना होगा। यह अंतिम चरण है जिसके बाद प्रवेश सुनिश्चित होगा।