डीडीयू

शिक्षा और शोध के साथ खेलकूद भी हमारी प्राथमिकता में: प्रोफेसर पूनम टंडन

शिक्षा और शोध के साथ खेलकूद भी हमारी प्राथमिकता में: प्रोफेसर पूनम टंडन

दीदउ गोरखपुर विश्वविद्यालय में वार्षिक एथलेटिक मीट 2025 का समापन

Follow us

शिक्षा और शोध के साथ खेलकूद भी हमारी प्राथमिकता में: प्रोफेसर पूनम टंडन
शिक्षा और शोध के साथ खेलकूद भी हमारी प्राथमिकता में: प्रोफेसर पूनम टंडन

Gorakhpur: डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में वार्षिक एथलेटिक मीट 2025 का समापन समारोह गरिमापूर्ण ढंग से हुआ. इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने कहा कि शिक्षा, कला, राजनीति, दर्शन, अर्थतंत्र और आध्यात्मिकता के साथ-साथ खेलों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है. किसी देश, समाज और संस्कृति के निर्माण में खेलों का अहम योगदान होता है. दुनिया जिस सुख और शांति की तलाश में है, उसमें खेलकूद का भी महत्वपूर्ण स्थान है. विश्वविद्यालय खिलाड़ियों को बेहतर वातावरण देने के लिए निरंतर प्रयास करता रहेगा. शिक्षा एवं शोध के साथ-साथ खेलकूद भी विश्वविद्यालय की प्राथमिकता में शामिल है.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में यश भारती एवं लक्ष्मण पुरस्कार से सम्मानित कुश्ती खिलाड़ी श्री चंद्र विजय सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में चलने वाले वार्षिक एथलेटिक मीट का महत्व बहुआयामी है यह न सिर्फ राजकीय बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी तैयार करने की नर्सरी होती है. गोरखपुर विश्वविद्यालय में चल रहे इस वार्षिक एथलेटिक मीट भव्यता एवं गरिमा काबिले तारीफ है. मुझे पूरा विश्वास है की गोरखपुर विश्वविद्यालय देश और दुनिया के स्तर पर बेहतरीन खिलाड़ी देने में निरंतर सफल होता रहेगा.

तीन दिन चले इस वार्षिक एथलेटिक मीट के परिणाम की घोषणा आयोजन सचिव डॉक्टर राजवीर सिंह के नेतृत्व में किया गया. समारोह का स्वागत वक्तव्य क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर विमलेश कुमार मिश्रा ने दिया. आभार प्रोफेसर प्रत्यूष दुबे ने प्रकट किया. मंच संचालन डॉक्टर अखिल मिश्र ने किया.

परिणामों में बहादुर यादव मेमोरियल पीजी कॉलेज की टीम का रहा दबदबा

बहादुर यादव मेमोरियल पीजी कॉलेज, भटनी देवरिया के लिए एक शानदार जीत लेकर आया, जिसने टीम चैंपियन महिला, टीम चैंपियन पुरुष और टीम चैंपियन ओवरऑल खिताब अपने नाम किए। बेस्ट एथलीट पुरुष का पुरस्कार रोहित कुमार को मिला, जो अखिल भाग्य पीजी कॉलेज रानापुर से हैं, और बेस्ट एथलीट महिला का पुरस्कार रंजना राजपूत को मिला, जो बहादुर यादव मेमोरियल पीजी कॉलेज भटनी देवरिया से हैं.

पुरस्कारों में विभिन्न खेल स्पर्धाओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया. हाफ मैराथन (पुरुष) में प्रीति सिंह ने प्रथम पुरस्कार जीता. हैमर थ्रो (पुरुष) में सनी देव यादव ने बाजी मारी, जबकि हैमर थ्रो (महिला) में वंदना शर्मा ने शीर्ष स्थान हासिल किया. 400 मीटर हर्डल में आफताब अली (पुरुष) और पूनम निषाद (महिला) ने जीत हासिल की. 3000 मीटर स्टीपल चेज़ में क्रमशः सुग्रीव निषाद और रंजना राजपूत ने पुरुष और महिला वर्ग में जीत हासिल की.

रिले रेस में, बुद्ध यादव मेमोरियल पीजी कॉलेज ने 4×400 मीटर और 4×100 मीटर रिले, दोनों पुरुष और महिला वर्ग में, अपना दबदबा बनाया. 100 मीटर रेस में संजीव सिंह (पुरुष) और रिया सिंह गौतम (महिला) सबसे तेज धावक साबित हुए.

इसके अलावा, प्रो हिमांशु पांडे और प्रो विजय कुमार को उनके योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया. दोनों गणित विभाग से हैं.

ये रहे परिणाम

बेस्ट एथलीट पुरुष रोहित कुमार – अखिल भाग्य पीजी कॉलेज रानापुर 

बेस्ट एथलीट महिला रंजना राजपूत – बहादुर यादव मेमोरियल पीजी कॉलेज भटनी देवरिया 

टीम चैंपियन महिला –  बहादुर यादव पीजी कॉलेज भटनी देवरिया

टीम चैंपियन पुरुष –  बहादुर यादव मेमोरियल पीजी कॉलेज भटनी देवरिया

टीम चैंपियन ओवरऑल – बहादुर यादव मेमोरियल पीजी कॉलेज भटनी देवरिया

लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार – प्रो हिमांशु पांडे गणित विभाग, प्रो विजय कुमार गणित विभाग

हाफ मैराथन (पुरुष)

प्रथम पुरस्कार 

प्रीति सिंह, बुद्धा पीजी कॉलेज 

द्वितीय पुरस्कार 

प्रियंका, मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज

तृतीय पुरस्कार 

मनीषा, मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज 

हैमर थ्रो (पुरुष)

प्रथम पुरस्कार 

सनी देव यादव, अखिल भाग्य पीजी कालेज 

द्वितीय पुरस्कार 

अनूप कुमार, मदन मोहन मालवीय पीजी कालेज 

तृतीय पुरस्कार 

अंकित यादव, मदन मोहन मालवीय पीजी कालेज

हैमर थ्रो (महिला)

प्रथम पुरस्कार 

वंदना शर्मा, मदन मोहन मालवीय पीजी कालेज 

द्वितीय पुरस्कार 

अंजलि सिंह, महात्मा गांधी पीजी कालेज 

तृतीय पुरस्कार

शाहजहां खातून, मदन मोहन मालवीय पीजी कालेज 

400 मीटर हर्डल(पुरुष)

प्रथम पुरस्कार

आफताब अली, बहादुर यादव मेमोरियल पीजी कालेज 

द्वितीय पुरस्कार 

दीपक, बुद्धा यादव मेमोरियल पीजी कालेज 

तृतीय पुरस्कार 

नीतीश यादव, मदन मोहन मालवीय पीजी कालेज 

400 मीटर हर्डल (महिला)

प्रथम पुरस्कार 

पूनम निषाद, बुद्धा यादव मेमोरियल पीजी कालेज 

द्वितीय पुरस्कार 

अंशु चौरसिया, नेशनल पीजी कॉलेज 

तृतीय पुरस्कार 

श्वेता, मदन मोहन मालवीय पीजी कालेज 

3000 मीटर स्टीपल चेज़ (पुरुष)

प्रथम पुरस्कार 

सुग्रीव निषाद, बुद्धा यादव मेमोरियल पीजी कॉलेज 

द्वितीय पुरस्कार 

सुनील कुमार, श्यामा मल्ल पीजी कॉलेज 

तृतीय पुरस्कार 

सचिन गौड़, बुद्धा पीजी कॉलेज 

3000 मीटर स्टीपल चेज़ (महिला)

प्रथम पुरस्कार 

रंजना राजपूत, बुद्धा यादव मेमोरियल पीजी कॉलेज 

द्वितीय पुरस्कार 

रौनक यादव, दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज 

4×400 मीटर (महिला)

प्रथम पुरस्कार

बुद्धा यादव मेमोरियल पीजी कॉलेज 

द्वितीय पुरस्कार 

दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय

तृतीय पुरस्कार 

नेशनल पीजी कॉलेज 

4×400 मीटर (पुरुष)

प्रथम पुरस्कार 

बुद्धा यादव मेमोरियल पीजी कॉलेज 

द्वितीय पुरस्कार 

दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय 

तृतीय पुरस्कार 

अखिल भाग्य पीजी कॉलेज 

4×100 मीटर (पुरुष)

प्रथम पुरस्कार 

बुद्धा यादव मेमोरियल पीजी कॉलेज 

द्वितीय पुरस्कार 

दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय 

तृतीय पुरस्कार 

मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज 

4×100 मीटर (महिला)

प्रथम पुरस्कार 

बुद्धा यादव मेमोरियल पीजी कॉलेज 

द्वितीय पुरस्कार

दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय 

तृतीय पुरस्कार 

मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज 

100 मीटर (पुरुष)

प्रथम पुरस्कार 

संजीव सिंह, बुद्धा यादव मेमोरियल पीजी कॉलेज 

द्वितीय पुरस्कार 

सौरभ यादव, बुद्धा यादव मेमोरियल पीजी कॉलेज 

तृतीय पुरस्कार 

अमित गुप्ता, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय 

100 मीटर ( महिला)

प्रथम पुरस्कार 

रिया सिंह गौतम, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय 

द्वितीय पुरस्कार 

श्रेया सिंह, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय 

तृतीय पुरस्कार 

अमृता कुमारी, बुद्धा पीजी कॉलेज

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन