1 जुलाई को होगी इन सात बड़ी चीज़ों पर नज़र, रसोई से लेकर रेल यात्रा तक, सब पर पड़ेगा असर

1 जुलाई 2025 से एलपीजी, क्रेडिट कार्ड, एटीएम शुल्क और रेलवे किराए में होंगे बड़े बदलाव। जानें आपकी जेब और दैनिक जीवन पर क्या पड़ेगा असर।
नई दिल्ली: जून का महीना समाप्त हो चुका है और कल, 1 जुलाई से देश भर में कई महत्वपूर्ण बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आम नागरिकों की जेब और दैनिक जीवन पर पड़ सकता है। इन बदलावों में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों से लेकर क्रेडिट कार्ड के उपयोग पर लगने वाले शुल्क और भारतीय रेलवे के नियमों में संशोधन तक शामिल हैं।
एलपीजी सिलेंडर और हवाई ईंधन की कीमतें: हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में किए जाने वाले बदलावों पर सभी की नजर रहती है। बीते जून माह की शुरुआत में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹24 तक की कटौती की गई थी। हालांकि, 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें लंबे समय से स्थिर हैं। ऐसे में, 1 जुलाई को इनके दाम में बदलाव देखने को मिल सकता है। एलपीजी के साथ ही, कंपनियां हवाई ईंधन (ATF) की कीमतों में भी संशोधन कर सकती हैं, जिसका सीधा असर हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा।
क्रेडिट कार्ड से जुड़े शुल्क में बढ़ोतरी (HDFC बैंक): यदि आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं, तो 1 जुलाई 2025 से यह आपके लिए अधिक खर्चीला हो सकता है। बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स को यूटिलिटी बिल (बिजली, पानी, गैस आदि) का भुगतान करने पर अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है। इसके अतिरिक्त, HDFC क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर डिजिटल वॉलेट्स में प्रति माह ₹10,000 से अधिक की राशि डालने पर 1% का अतिरिक्त चार्ज लगेगा।
Read …….भारत बना मेडिकल टूरिज्म का ग्लोबल हब, विदेशों से आ रहे मरीज: राष्ट्रपति मुर्मू
एटीएम निकासी और IMPS ट्रांसफर शुल्क (ICICI बैंक): 1 जुलाई 2025 से ICICI बैंक से जुड़े वित्तीय नियमों में भी बदलाव होगा। मेट्रो शहरों में ICICI बैंक के एटीएम से मिलने वाली पांच मुफ्त ट्रांजैक्शन लिमिट के बाद की गई किसी भी निकासी पर ₹23 का शुल्क लागू होगा। गैर-मेट्रो शहरों में यह सीमा ₹3 तय की गई है। इसके अलावा, IMPS (तत्काल भुगतान सेवा) ट्रांसफर पर भी नए शुल्क लागू होंगे:
- ₹1,000 तक के मनी ट्रांसफर पर ₹2.5 प्रति ट्रांजैक्शन।
- ₹1,000 से अधिक और ₹1 लाख तक के ट्रांसफर पर ₹5।
- ₹1 लाख से अधिक और ₹5 लाख तक के ट्रांजैक्शन पर ₹15।
भारतीय रेलवे के नियमों में बड़े बदलाव: रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भी 1 जुलाई से कई नियम बदलने जा रहे हैं:
- ट्रेन टिकट में बढ़ोतरी: नॉन-एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में 1 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की जाएगी, जबकि एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी। हालांकि, 500 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए सेकंड क्लास ट्रेन टिकट की कीमतों और मासिक सीजन टिकट (MST) में कोई बदलाव नहीं होगा। 500 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने पर यात्रियों को प्रति किलोमीटर आधा पैसा अतिरिक्त देना होगा।
- तत्काल टिकट बुकिंग: 1 जुलाई 2025 से IRCTC वेबसाइट या ऐप पर केवल आधार-सत्यापित यूजर्स ही तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे।
- रिजर्वेशन चार्ट का समय: अब ट्रेन के रवाना होने से ठीक 8 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार कर दिया जाएगा। पहले यह चार्ट 4 घंटे पहले बनता था। इस नए नियम से यात्रियों को यह पहले ही पता चल जाएगा कि उनका टिकट कंफर्म हुआ है या नहीं, और यदि टिकट वेटिंग में रहा तो उनके पास दूसरा विकल्प चुनने के लिए पूरे 8 घंटे का पर्याप्त समय होगा।
हमें फॉलो करें — वॉट्सऐप चैनल | फेसबुक | एक्स | इंस्टाग्राम | गूगल न्यूज़