ख़बर

गोरखपुर शहर को आज मिलेंगे दो ‘हाईटेक’ पुलिस स्टेशन, जानें क्या है खास

  • गोरखनाथ थाने का प्रशासनिक भवन बेसमेंट, भूतल और तीन मंजिल तक है विस्तारित, बहुमंजिला थाना जो सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशंड
  • 29वें थाने के रूप में वज़ूद में आएगा एम्स थाना, कैंट, शाहपुर, खोराबार, चौरीचौरा और पिपराइच के इलाके हुए शामिल

GO GORAKHPUR: गोरखनाथ थाना नए भवन और नए कलेवर में प्रदेश के सबसे अत्याधुनिक और हाईटेक थानों में शामिल हो चुका है. इसका लोकार्पण सोमवार अपराह्न मुख्यमंत्री करेंगे. सीएम योगी इसी थाना परिसर में आयोजित समारोह में नवनिर्मित एम्स थाना भवन का भी लोकार्पण करेंगे. कार्यालय के सामने जगह न होने पर थाने के लिए नये भवन का निर्माण करने की योजना बनाई गई. इसे तोड़कर नया बहुमंजिला भवन बनाया गया है. यह संभवतः प्रदेश का पहला बहुमंजिला थाना है जो सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशंड है.
Go Gorakhpur | File Photo

GO GORAKHPUR: गोरखनाथ थाना नए भवन और नए कलेवर में प्रदेश के सबसे अत्याधुनिक और हाईटेक थानों में शामिल हो चुका है. इसका लोकार्पण सोमवार अपराह्न मुख्यमंत्री करेंगे. सीएम योगी इसी थाना परिसर में आयोजित समारोह में नवनिर्मित एम्स थाना भवन का भी लोकार्पण करेंगे. कार्यालय के सामने जगह न होने पर थाने के लिए नये भवन का निर्माण करने की योजना बनाई गई. इसे तोड़कर नया बहुमंजिला भवन बनाया गया है. यह संभवतः प्रदेश का पहला बहुमंजिला थाना है जो सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशंड है. सोमवार को शहर एम्स थाना भी वजूद में आ जाएगा. यह भी हाईटेक थानों में शुमार है.
17 करोड़ 10 लाख 94 हजार रुपये की लागत से बना गोरखनाथ थाने का प्रशासनिक भवन बेसमेंट, भूतल और तीन मंजिल तक विस्तारित है. इसका बेसमेंट एरिया पार्किंग के लिए है. भूतल पर फीमेल हेल्पडेस्क, पूछताछ व स्वागत कक्ष, एसएचओ रूम, मालखाना, पुरुष लॉकअप, महिला लॉकअप, शस्त्रागार, कार्यालय, इंट्रोगेशन रूम, मेल-फीमेल टायलेट ब्लाक बनाया गया है. प्रथम तल पर विवेचना कक्ष, सीसीटीएनएस रूम, मीटिंग हाल, फीमेल सब इंस्पेक्टर केबिन व मेल- फीमेल टायलेट ब्लाक स्थित है. द्वितीय तल पर किचेन, मेल सब इंस्पेक्टर केबिन, वाशिंग लबी, पैंट्री युक्त डायनिंग हाल तथा मेल-फीमेल टायलेट ब्लाक की सुविधा है. जबकि तृतीय तल पर कुल 40 कांस्टेबल की क्षमता वाले तीन अलग-अलग बैरक, मेल सब इंस्पेक्टर केबिन, मेल-फीमेल टायलेट ब्लाक बनाया गया है. 

17 करोड़ 10 लाख 94 हजार रुपये की लागत से बना गोरखनाथ थाने का प्रशासनिक भवन बेसमेंट, भूतल और तीन मंजिल तक विस्तारित है. इसका बेसमेंट एरिया पार्किंग के लिए है. भूतल पर फीमेल हेल्पडेस्क, पूछताछ व स्वागत कक्ष, एसएचओ रूम, मालखाना, पुरुष लॉकअप, महिला लॉकअप, शस्त्रागार, कार्यालय, इंट्रोगेशन रूम, मेल-फीमेल टायलेट ब्लाक बनाया गया है. प्रथम तल पर विवेचना कक्ष, सीसीटीएनएस रूम, मीटिंग हाल, फीमेल सब इंस्पेक्टर केबिन व मेल- फीमेल टायलेट ब्लाक स्थित है. द्वितीय तल पर किचेन, मेल सब इंस्पेक्टर केबिन, वाशिंग लबी, पैंट्री युक्त डायनिंग हाल तथा मेल-फीमेल टायलेट ब्लाक की सुविधा है. जबकि तृतीय तल पर कुल 40 कांस्टेबल की क्षमता वाले तीन अलग-अलग बैरक, मेल सब इंस्पेक्टर केबिन, मेल- फीमेल टायलेट ब्लाक बनाया गया है.
नए भवन के निर्माण से पहले गोरखनाथ थाना (File Photo)

सीएम करेंगे एम्स थाने का लोकार्पण
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) थाना सोमवार 3 जुलाई से औपचारिक रूप से काम करना शुरू कर देगा. गोरखनाथ थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम से ही वर्चुअल रूप से सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को एम्स थाना का भी लोकार्पण करेंगे. एम्स थाना क्षेत्र में कैंट, खोराबार, चौरीचौरा, शाहपुर व पिपराइच थाना क्षेत्र के कुछ अंश को काटकर मिलाया गया है. एम्स थाना जिले का 29 वां थाना हो गया है. सीओ कैंट योगेन्द्र सिंह की देखरेख में सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को गोरखनाथ थाने के साथ एम्स थाने का उद्घाटन करेंगे. वर्ष 2019 में शासन से मंजूरी मिलने के बाद एम्स थाना अस्तित्व में आया. 
एम्स थाने में डायल 100 कंट्रोल रूम
एम्स थाना जनपद के नवसृजित थानों में से एक है. भूतल व दो मंजिल तक निर्मित एम्स थाना के प्रशासनिक भवन पर 5 करोड़ 41 लाख 95 हजार रुपये की लागत आई है. भूतल पर स्वागत कक्ष, टायलेट सुविधायुक्त शिकायत कक्ष, टायलेट सुविधायुक्त एसओ रूम, एसआई रूम, स्टाफ रूम, मेल लाकअप, फीमेल लाकअप, मालखाना, कार्यालय, मेल- फीमेल टॉयलेट ब्लाक बनाया गया है. प्रथम तल पर एसआई रूम, पैंट्री, ड्रेसिंग रूम व टायलेट की सुविधा से युक्त फीमेल रेस्ट रूम, मीटिंग हाल, सर्विलांस रूम, मालखाना, कम्प्यूटर व सर्वर रूम, डायल 100 कंट्रोल रूम व मेल-फीमेल टायलेट ब्लाक का निर्माण किया गया है. जबकि द्वितीय तल पर बैरक, हेड कांस्टेबल रूम, एसआई रूम, स्टोर युक्त किचन, डायनिंग हाल, लॉबी व मेल- फीमेल टायलेट ब्लाक की सुविधा है. 
एम्स थाना में ये इलाके किए गए शामिल  
कैंट थाना क्षेत्र से कूड़ाघाट, जीआरडी, पीपलडाढ़ा, गिरधरगंज बाजार, आवास विकास कालोनी, पार्वतीनगर, यादवटोला, महेरवा की बारी, भैरोपुर, रामपुर, भगता, नवलपुरवा, चाणक्यपुरी, वीरबहादुरपुरम, महादेवपुरम, अभिषेकनगर, नंदानगर, गोकुलपुरम 
शाहपुर थाना क्षेत्र से दरगहिया, नंदानगर, नयागांव, सैनिककुंज, सैनिक विहार, अवधविहार, पवनविहार, कोड़इया, गायत्रीनगर, लालगंज, झरनाटोला, ऊंचवा, नीनाथापा. 
खोराबार थाना क्षेत्र से जंगलरामगढ़ उर्फ रजहीं, रूदलापुर, कुसम्ही कोठी, शिवपुर, बहरामपुर, जगदीशपुर, छोटकी कैथवलिया, सिसवां, मलमलिया, माड़ापार, मतौनी, कुसम्ही बाजार, तकिया 
चौरीचौरा थाना क्षेत्र से सोनबरसा बाजार, बैकुंठपुर, तीहा, विशुनपुर, छपरामंसूर, बेलवा खुर्द, नरायनपुर, रामूडिहा, जगपुर, रामपुर बुजुर्ग 
पिपराइच थाना क्षेत्र से बड़की कैथवलिया.
#GorakhpurPoliceStation #HiTechPoliceStation #AIIMSPoliceStation #ModernFacilities #InaugurationDay #StateoftheArtInfrastructure #AdvancedSecurity #CentralizedAirConditioning #MultiStoreyBuilding #EnhancedFacilities #EfficientPoliceServices #DistrictDevelopment #InfrastructureUpgrades #PublicSafety #LawandOrder
If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन