1
गोड़धोइया नहर को सुंदर बनाने में टूटेंगे सिर्फ 32 मकान
गोड़धोइया नहर के सुंदरीकरण के चलते अधिगृहीत की गई जमीनों की जद में आए लोगों को बड़ी राहत मिली है. सीएम के आदेश पर नाले का दोबारा सर्वे पूरा कर लिया गया है. अब उद्गम स्थल से नहर की चौड़ाई 10 मीटर और अंतिम बिंदु पर 20 मीटर होगी. इससे सिर्फ 32 मकानों को ही तोड़ना पड़ेगा. 400 से अधिक मकान आंशिक रूप से प्रभावित होंगे. सुंदरीकरण के लिए 57 लोगों ने पहले ही रजिस्ट्री कर दी है. अब नए सर्वे के अनुसार अगर वे अधिग्रहण से बाहर भी हो जाते हैं तब उनकी जमीन, प्रशासन अपने कब्जे में रख सकता है.
रामगढ़ झील की खूबसूरती अब और बढ़ेगी. यहां एनेक्सी भवन की लेन में 2.30 एकड़ में फूड पार्क बनाया जा रहा है. इसमें 22 दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है. पार्क बन जाने के बाद लोग यहां सैर सपाटे के साथ व्यंजनों का लुत्फ भी ले सकेंगे. जीडीए अधिकारियों का कहना है कि दुकानों का काम 60 फीसदी काम हो चुका है. अक्तूबर के पहले हफ्ते में इसे खोल दिया जाएगा. ये दुकानें रामगढ़ झील के किनारे एनेक्सी भवन के सामने से लेकर चंपा देवी पार्क के नजदीक फूड पार्क तक बनाई जा रही हैं. इनमें स्थानीय लोगों के साथ ही बड़े ब्रांड भी अपना आउटलेट खोल सकेंगे. इससे करीब तीन सौ लोगों को रोजगार मिल जाएगा.
जैतपुर से आजमगढ़ के सालारपुर तक बन रहे लिंक एक्सप्रेस-वे पर दिसंबर तक आवागमन शुरू हो जाएगा. इसका काम करीब 80 फीसदी पूरा हो चुका है. इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद गोरखपुर की कनेक्टीविटी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माध्यम से लखनऊ, आगरा और दिल्ली से आसान हो जाएगी. आजमगढ़ जिले में पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ने वाले 91.35 किलोमीटर गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य फरवरी 2020 से चल रहा है. करीब 5876.67 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस मार्ग को मार्च 2023 तक तैयार करना था. इस रोड से गोरखपुर, अंबेडकरनगर, संतकबीरनगर और आजमगढ़ को सीधा लाभ मिलेगा. अब इस दिसंबर तक चालू करने की योजना है.