रामगढ़ झील की खूबसूरती अब और बढ़ेगी. यहां एनेक्सी भवन की लेन में 2.30 एकड़ में फूड पार्क बनाया जा रहा है. इसमें 22 दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है. पार्क बन जाने के बाद लोग यहां सैर सपाटे के साथ व्यंजनों का लुत्फ भी ले सकेंगे. जीडीए अधिकारियों का कहना है कि दुकानों का काम 60 फीसदी काम हो चुका है. अक्तूबर के पहले हफ्ते में इसे खोल दिया जाएगा. ये दुकानें रामगढ़ झील के किनारे एनेक्सी भवन के सामने से लेकर चंपा देवी पार्क के नजदीक फूड पार्क तक बनाई जा रही हैं. इनमें स्थानीय लोगों के साथ ही बड़े ब्रांड भी अपना आउटलेट खोल सकेंगे. इससे करीब तीन सौ लोगों को रोजगार मिल जाएगा.



1
गोड़धोइया नहर को सुंदर बनाने में टूटेंगे सिर्फ 32 मकान
गोड़धोइया नहर के सुंदरीकरण के चलते अधिगृहीत की गई जमीनों की जद में आए लोगों को बड़ी राहत मिली है. सीएम के आदेश पर नाले का दोबारा सर्वे पूरा कर लिया गया है. अब उद्गम स्थल से नहर की चौड़ाई 10 मीटर और अंतिम बिंदु पर 20 मीटर होगी. इससे सिर्फ 32 मकानों को ही तोड़ना पड़ेगा. 400 से अधिक मकान आंशिक रूप से प्रभावित होंगे. सुंदरीकरण के लिए 57 लोगों ने पहले ही रजिस्ट्री कर दी है. अब नए सर्वे के अनुसार अगर वे अधिग्रहण से बाहर भी हो जाते हैं तब उनकी जमीन, प्रशासन अपने कब्जे में रख सकता है.



2
रामगढ़ झील के किनारे फूड पार्क में​ मिलेगी देसी जायका
रामगढ़ झील की खूबसूरती अब और बढ़ेगी. यहां एनेक्सी भवन की लेन में 2.30 एकड़ में फूड पार्क बनाया जा रहा है. इसमें 22 दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है. पार्क बन जाने के बाद लोग यहां सैर सपाटे के साथ व्यंजनों का लुत्फ भी ले सकेंगे. जीडीए अधिकारियों का कहना है कि दुकानों का काम 60 फीसदी काम हो चुका है. अक्तूबर के पहले हफ्ते में इसे खोल दिया जाएगा. ये दुकानें रामगढ़ झील के किनारे एनेक्सी भवन के सामने से लेकर चंपा देवी पार्क के नजदीक फूड पार्क तक बनाई जा रही हैं. इनमें स्थानीय लोगों के साथ ही बड़े ब्रांड भी अपना आउटलेट खोल सकेंगे. इससे करीब तीन सौ लोगों को रोजगार मिल जाएगा.



3
लिंक एक्सप्रेस-वे पर दिसंबर से फर्राटा भरेंगे वाहन
जैतपुर से आजमगढ़ के सालारपुर तक बन रहे लिंक एक्सप्रेस-वे पर दिसंबर तक आवागमन शुरू हो जाएगा. इसका काम करीब 80 फीसदी पूरा हो चुका है. इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद गोरखपुर की कनेक्टीविटी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माध्यम से लखनऊ, आगरा और दिल्ली से आसान हो जाएगी. आजमगढ़ जिले में पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ने वाले 91.35 किलोमीटर गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य फरवरी 2020 से चल रहा है. करीब 5876.67 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस मार्ग को मार्च 2023 तक तैयार करना था. इस रोड से गोरखपुर, अंबेडकरनगर, संतकबीरनगर और आजमगढ़ को सीधा लाभ मिलेगा. अब इस दिसंबर तक चालू करने की योजना है.



4
रेलवे स्टेशन: प्लेटफॉर्म नौ की ओर बनेगा पॉड होटल
मुंबई सेंट्रल की तर्ज पर गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 पर पॉड होटल (छोटे-छोटे केबिन) बनाया जाएगा. यहां पहले से बने एक प्लाजा के कमरों को ही एक बेड वाले केबिन में परिवर्तित किया जाएगा. यात्रियों को घंटे के हिसाब से इसे आवंटित किया जाएगा. यह सुविधा इसी साल से शुरू हो जाने की उम्मीद है. सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर पॉड होटल बनाने के लिए एक कंपनी को टेंडर दिया जा चुका है. प्लेटफॉर्म नौ की तरफ बने भवन को पॉड होटल के अनुरूप बदला जाएगा. इससे एनईआर को हर साल 38 लाख रुपये वार्षिक लाइसेंस फीस मिलेगी.



5
राजघाट पुल को खूबसूरत रोशनी से सजाएगा पर्यटन विभाग
शहर का इंट्री प्वाइंट राजघाट पुल अब नए अंदाज में यात्रियों का स्वागत करेगा. शहर का मुख्यद्वार लोगों को आकर्षित करे, इसके लिए पर्यटन विभाग ने उसे आकर्षक बनाने की तैयारी की है. क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि पुल को रंगीन लाइट की लड़ियों से सजाया जाएगा. इसके खंभों पर रंगीन लाइटें लगाई जाएंगी. वहीं पुल में नीचे फसाइ लाइटें लगाई जाएंगी. खूबसूरत बनाने की इस पहल में उसका सहयोग जिला प्रशासन भी करेगा. इस पहल से अब शहर का यह एंट्री प्वाइंट रात के अंधेरे में लोगों को डरावना नहीं दिखेगा, बल्कि रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाएगा. पर्यटन विभाग पुल को सजाने का काम जल्द शुरू करेगा.
If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.

By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.