सोने की चमक और दाम की जानकारी अब आपके मोबाइल पर
Gold price in india today: सोना, हर समय में सोना ही होता है. भारतीय समाज में पैसों की कमी कितनी भी रही हो, लेकिन वह सोना खरीदने का हमेशा से शौकीन रहा है. सोना भारतीय समाज और संस्कृति का एक अभिन्न हिस्सा है. शहरी उच्च वर्ग की महिलाएं हों या ग्रामीण महिलाएं, सभी को गहनों से उतना ही प्यार होता है और ख़ास मौकों पर तो सोने के गहने ही पहने जाते हैं. सोने की चाहत के साथ ही जुड़ी है उसके दाम जानने की जिज्ञासा.