गुम हुई पांच किलो वजनी फाइल, 16 गांवों में लटकी रजिस्ट्री
Gorakhpur: चौरीचौरा क्षेत्र में सीलिंग से जुड़ी एक महत्वपूर्ण फाइल के गुम हो जाने से 16 गांवों में जमीनों की रजिस्ट्री का काम अटक गया है. यह फाइल लगभग पांच किलो वजनी है और इसमें 1994 से 2000 के बीच के सीलिंग से संबंधित मामले दर्ज हैं. फाइल गुम होने से प्रशासन सीलिंग की जमीनों पर अंतिम निर्णय नहीं ले पा रहा है और रजिस्ट्री के लिए आवेदन करने वाले लोगों का काम लटका हुआ है.