साढ़े तीन किमी लंबी सड़क सुनाएगी विरासत की दास्तां
Gorakhpur: शहर में बन रहा लगभग साढ़े तीन किलोमीटर लंबा विरासत गलियारा सभी विरासत स्थलों को जोड़ेगा. गोरखनाथ मंदिर, मध्यकालीन भारत का बसंत सराय, 9वीं सदी का विष्णु मंदिर, लालडिग्गी के पास प्राप्त अग्नि की प्रतिमा और वैदिक कालीन असुरन चौक भी शहर की समृद्ध विरासत का हिस्सा हैं. विरासत गलियारा इन सभी प्रमुख स्थलों तक पहुंच को आसान बनाएगा.