सहजनवां डबल मर्डर: पकड़ा गया आरोपी, हत्या की जो कहानी बताई वो डरा देगी
Sahjanwa double murder case: सहजनवां के भक्सा गांव के दो किशोरों की हत्या के मामले में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस ने शनिवार को इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 17 साल के नाबालिग आरोपी ने अभिषेक को कुकर्मी कहकर बार-बार सार्वजनिक रूप से बेइज्जत करने से तंग आकर उसकी हत्या की.