ख़बर

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री कुशीनगर मेंः दी विकास परियोजनाओं की बड़ी सौगात, कहा- लाभ पर सबका हक

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री कुशीनगर मेंः दी विकास परियोजनाओं की बड़ी सौगात, कहा- लाभ पर सबका हक

GO GORAKHPUR:मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कुशीनगर जनपद को बड़ी सौगात दी. उन्होंने 451 करोड़ रुपये की लागत वाली 329 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 1546 करोड़ लागत की 461 करोड़ की लागत की विधानसभा अंतर्गत की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. कुशीनगर जिले के खड्डा स्थित गांधी किसान इंटर कॉलेज में बुधवार को शिलान्यास-लोकार्पण समारोह आयोजित था.

इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह वही प्रदेश है जहां पहले विकास का पैसा चंद लोगों की जेब में चला जाता था. यहां तक कि राशन भी चंद लोगों की जेब में ही जाता था. पर्व-त्योहार आते ही दंगों के भय से लोग घरों से बाहर नहीं निकलते थे. शासन-प्रशासन पर्वों को प्रतिबंधित कर देता था. आज उत्साह व उमंग के साथ हर पर्व व त्यौहार मनाए जा रहे हैं. वर्तमान में नवरात्र व रमजान एक साथ चल रहे हैं लेकिन कहीं भी कोई हलचल नहीं है.
विकास में धन की कमी नहीं होगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन की हर योजना का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचेगा, इसमें कोई भी डकैती नहीं डाल सकता. उन्होंने कहा कि विकास में धन की कमी आड़े नहीं आएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक जबरदस्त सकारात्मक माहौल बन चुका है. मां लक्ष्मी की भी कृपा है कि किसी भी चीज की कमी नहीं है. हम संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं और बड़ी बड़ी परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं.
कुशीनगर में एथेनाल की अपार संभावना
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुशीनगर में बायोफ्यूल व एथेनॉल उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं. चीनी मिलें ठीक से कार्य करें तो यहां प्रचुर मात्रा में एथेनॉल का उत्पादन होने लगेगा. एथेनॉल बनने से पेट्रोल व डीजल के लिए अरब देशों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि भारत पेट्रोल व डीजल पर 16 लाख करोड़ रुपए खर्च करता है. अब पेट्रोल व डीजल के लिए हम दूसरे देशों पर निर्भर नहीं रहेंगे बल्कि हमारी निर्भरता सिर्फ अन्नदाता किसानों पर होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि एथेनाल बनने से पैसा सीधे किसानों के खातों में पहुंचेगा. भारत के पैसे से दुनिया समृद्ध नहीं होगी, बल्कि देश का अन्नदाता किसान समृद्ध होगा. उन्होंने बताया कि एक उद्यमी यहां पर एथेनॉल प्लांट लगाने जा रहे हैं. 


प्रशिक्षित मानव शक्ति की जरुरत
निवेश के अनुरूप प्रशिक्षित मानव शक्ति मिले, इसके लिए हमें आईटीआई, डिग्री कॉलेजों, विश्वविद्यालयों से औद्योगिक संस्थानों को जोड़ने की जरूरत है. युवाओं को कौशल विकास के लिए आधा मानदेय उद्योग देंगे तो आधा मानदेय पीएम-सीएम इंटर्नशिप योजना के तहत सरकार देगी. युवाओं के ट्रेंड होने पर उनकी नौकरी व रोजगार की व्यवस्था सरकार कराएगी.
कोरोना में फ्री टेस्ट, फ्री उपचार, फ्री वैक्सीन
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश में विभिन्न स्तरों पर हो रहे सुधार आज की आवश्यकता हैं. आज गरीबों, वंचितों को न्याय व शासन की सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में जब पूरी दुनिया थर-थर कांप रही थी, तब देश अपने नागरिकों के साथ मजबूती से खड़ा था. प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में सभी के लिए फ्री टेस्ट, फ्री उपचार, फ्री वैक्सीन, देश में 80 करोड़ तथा प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन का लाभ देने की व्यवस्था की गई. 
पहली बार ऐसा हुआ कि महामारी में किसी की मौत भुखमरी से नहीं हुई. संवेदनशील सरकार की यही पहचान होती है. डबल इंजन की सरकार विपत्ति में सभी नागरिकों के साथ खड़ी थी.
कृषि विश्वविद्यालय का शिलान्यास जल्द होगा 
सीएम योगी ने कहा कि किसानों, महिलाओं, नौजवानों समेत हर तबके को विकास परियोजनाओं व शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के साथ ही कृषि बाहुल्य होने के चलते कुशीनगर में कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की सौगात दी गई है. शीघ्र ही वह कृषि विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने भी आएंगे. कुशीनगर समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के सभी जिले इस कृषि विश्वविद्यालय से लाभ प्राप्त करेंगे. 


कृषि क्षेत्र में युवाओं को नवाचार का मौका 
कृषि के क्षेत्र में युवाओं को नौकरी, रोजगार, नवाचार का अवसर मिलेगा तो किसान नए शोध व नवीन तकनीकी से लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की समृद्धि में कुशीनगर के सर्वाधिक उपजाऊ भूमि का भी महत्वपूर्ण योगदान है यहां के प्रगतिशील किसानों ने जिले को पहचान दिलाई है.

सामर्थ्य को समृद्धि से जोड़ना है
उन्होंने कहा कि कुशीनगर पर प्रकृतिवाद परमात्मा की भी असीम कृपा है. यहां प्रचुर मात्रा में पानी उपलब्ध है. 10 फुट पर मीठा पानी मिल जाता है. आपके पास सामर्थ्य है इस सामर्थ्य को समृद्धि से जोड़ना है. इसीलिए कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना को स्वीकृत किया गया है. यह आमदनी बढ़ाने में भी सहायक होगा इस विश्वविद्यालय से बागवानी व वेटरनरी से जुड़े कई कार्यक्रमों को भी बढ़ावा मिलेगा. कृषि विश्वविद्यालय इकोसिस्टम बदलकर आप सबके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएगा.
If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन