Gorakhpur: गोरखपुर में सर्द मौसम और शीत लहर के कारण जिला प्रशासन ने आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी दो दिन और बढ़ा दी है. अब 22 और 23 जनवरी को भी प्लेवे से लेकर आठवीं तक के स्कूल बंद रहेंगे.
सोमवार को कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूल खुले थे, लेकिन पूरे दिन सर्द हवाएं चलती रही और धूप नहीं निकली. मौसम के बिगड़ते मिजाज को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले मंगलवार को प्लेवे से लेकर आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी थी.
मौसम विभाग ने इस हफ्ते पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पूर्वांचल के जिलों में कोहरे और बूंदाबांदी की संभावना जताई है. इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने छुट्टी को दो दिन और बढ़ा दिया है.
हालांकि, कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक की नियमित कक्षाएं प्रातः 10:00 बजे से लेकर दोपहर बाद 3:00 के बीच संचालित होती रहेंगी. जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि कोई विद्यालय इस आदेश की अवहेलना करता है तो आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
मौसम की ख़बरें
- फरवरी में ही गर्मी का अहसास, पारा 30 डिग्री पारGorakhpur News: फरवरी के महीने में ही गोरखपुर में गर्मी का अहसास होने लगा है। शुक्रवार को तेज धूप ने लोगों को चौंका दिया
- पारा लुढ़का, प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा गोरखपुरGorakhpur: तीन दिनों तक चली सर्द हवाओं ने गोरखपुर में ठंड का कहर बरपाया है. शनिवार रात गोरखपुर प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा. न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, यह गिरावट पूरे प्रदेश में सर्वाधिक थी.
- कल फिर एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, मौसम में आएगा ये चेंजGorakhpur: पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और कुशीनगर में सोमवार की सुबह घने कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. दोनों शहरों के एयरपोर्ट पर दृश्यता शून्य रही.
- मौसम: गोरखपुर में आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी 2 दिन बढ़ीGorakhpur: गोरखपुर में सर्द मौसम और शीत लहर के कारण जिला प्रशासन ने आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी दो दिन और बढ़ा दी है. अब 22 और 23 जनवरी को भी प्लेवे से लेकर आठवीं तक के स्कूल बंद रहेंगे.
- यूपी से कल गुजरने वाला है पश्चिमी विक्षोभ, ठंड हवा-बारिश की संभावनाGorakhpur weather forecast: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है. 22 जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ यूपी से गुजरेगा, जिससे पूर्वांचल के गोरखपुर और आसपस के जिलों में बादलों की आवाजाही रहेगी और कोहरे में बढ़ोतरी होगी. इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी.