Gorakhpur: गोरखपुर में सर्द मौसम और शीत लहर के कारण जिला प्रशासन ने आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी दो दिन और बढ़ा दी है. अब 22 और 23 जनवरी को भी प्लेवे से लेकर आठवीं तक के स्कूल बंद रहेंगे.
सोमवार को कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूल खुले थे, लेकिन पूरे दिन सर्द हवाएं चलती रही और धूप नहीं निकली. मौसम के बिगड़ते मिजाज को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले मंगलवार को प्लेवे से लेकर आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी थी.
मौसम विभाग ने इस हफ्ते पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पूर्वांचल के जिलों में कोहरे और बूंदाबांदी की संभावना जताई है. इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने छुट्टी को दो दिन और बढ़ा दिया है.
हालांकि, कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक की नियमित कक्षाएं प्रातः 10:00 बजे से लेकर दोपहर बाद 3:00 के बीच संचालित होती रहेंगी. जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि कोई विद्यालय इस आदेश की अवहेलना करता है तो आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
मौसम की ख़बरें
- मौसम: गोरखपुर में आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी 2 दिन बढ़ीGorakhpur: गोरखपुर में सर्द मौसम और शीत लहर के कारण जिला प्रशासन ने आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी दो दिन और बढ़ा दी है. अब 22 और 23 जनवरी को भी प्लेवे से लेकर आठवीं तक के स्कूल बंद रहेंगे.
- यूपी से कल गुजरने वाला है पश्चिमी विक्षोभ, ठंड हवा-बारिश की संभावनाGorakhpur weather forecast: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है. 22 जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ यूपी से गुजरेगा, जिससे पूर्वांचल के गोरखपुर और आसपस के जिलों में बादलों की आवाजाही रहेगी और कोहरे में बढ़ोतरी होगी. इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी.
- शीतलहर के कारण मंगलवार को बंद रहेंगे प्लेवे से आठवीं तक के स्कूलGorakhpur: गोरखपुर में बढ़ती शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंगलवार, 21 जनवरी को प्लेवे से लेकर आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है.
- शीतलहर: आठवीं तक के स्कूल 18 तक बंदGorakhpur: प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम केंद्र लखनऊ द्वारा जारी दैनिक मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 15 जनवरी से 19 जनवरी तक पूरे प्रदेश में शीतलहर का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है.
- वेदर अपडेट: आज रात मौसम का मिजाज़ नया गुल खिलाएगा, जानिए क्या है चेतावनीGorakhpur: मौसम का मिजाज आज यानी मंगलवार रात से अचानक बदलने जा रहा है. मौसम विभाग ने जो ताज़ा अलर्ट जारी किया है, उसके अनुसार मंगलवार रात में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर मौसम बदल जाएगा. इसकी वजह से पूर्वांचल के जिलों में पारा और नीचे जाने का संकेत है.