मौसम

मौसम: गोरखपुर में आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी 2 दिन बढ़ी

मौसम: गोरखपुर में आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी 2 दिन बढ़ी

Gorakhpur: गोरखपुर में सर्द मौसम और शीत लहर के कारण जिला प्रशासन ने आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी दो दिन और बढ़ा दी है. अब 22 और 23 जनवरी को भी प्लेवे से लेकर आठवीं तक के स्कूल बंद रहेंगे.

सोमवार को कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूल खुले थे, लेकिन पूरे दिन सर्द हवाएं चलती रही और धूप नहीं निकली. मौसम के बिगड़ते मिजाज को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले मंगलवार को प्लेवे से लेकर आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी थी.

मौसम विभाग ने इस हफ्ते पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पूर्वांचल के जिलों में कोहरे और बूंदाबांदी की संभावना जताई है. इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने छुट्टी को दो दिन और बढ़ा दिया है.

हालांकि, कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक की नियमित कक्षाएं प्रातः 10:00 बजे से लेकर दोपहर बाद 3:00 के बीच संचालित होती रहेंगी. जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि कोई विद्यालय इस आदेश की अवहेलना करता है तो आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी.


मौसम की ख़बरें

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन