DDU News: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अपना शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में सभी सेमेस्टरों के लिए शिक्षण, परीक्षा और अवकाश संबंधी तिथियों की विस्तृत जानकारी दी गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन का उद्देश्य है कि नई सीबीसीएस (CBCS) सेमेस्टर प्रणाली के तहत सभी शैक्षणिक गतिविधियाँ समयबद्ध तरीके से संचालित हों।
प्रथम सेमेस्टर (Odd Semester) की महत्वपूर्ण तिथियां
नव प्रवेशित छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया 15 जुलाई 2025 तक पूरी करनी होगी। 16 जुलाई से 22 जुलाई 2025 तक दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें नए छात्रों को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक प्रणाली से परिचित कराया जाएगा। शिक्षण कार्य 16 जुलाई 2025 से शुरू होगा और 1 नवंबर 2025 तक चलेगा। प्रयोगात्मक परीक्षाएँ 10 नवंबर 2025 तक आयोजित की जाएंगी, जबकि सेमेस्टर परीक्षाएँ 11 नवंबर से 10 दिसंबर 2025 के बीच होंगी। छात्रों को 21 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक 15 दिन का शीतकालीन अवकाश मिलेगा। परीक्षा परिणाम 5 जनवरी 2026 तक घोषित कर दिए जाएंगे।
तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर (Odd Semester) की तिथियां
इन सेमेस्टरों की कक्षाएँ 1 जुलाई 2025 से शुरू होंगी और 20 अक्टूबर 2025 तक चलेंगी। प्रयोगात्मक परीक्षाएँ 31 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जाएंगी, जबकि सेमेस्टर परीक्षाएँ 11 नवंबर से 10 दिसंबर 2025 के बीच होंगी। परीक्षा परिणाम 5 जनवरी 2026 तक घोषित किए जाएंगे।
सम सेमेस्टर (द्वितीय, चतुर्थ, षष्ठम एवं अष्टम) की तिथियां
सम सेमेस्टर की कक्षाएँ 6 जनवरी 2026 से शुरू होंगी और 15 अप्रैल 2026 तक चलेंगी। प्रयोगात्मक परीक्षाएँ 20 अप्रैल 2026 तक आयोजित की जाएंगी, जबकि सेमेस्टर परीक्षाएँ 11 अप्रैल से 10 मई 2026 के बीच होंगी। परीक्षा परिणाम 15 जून 2026 तक घोषित किए जाएंगे। छात्रों को 1 जून से 30 जून 2026 तक 30 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश मिलेगा।
…ताकि छात्रों को समय पर मिलें परीक्षा परिणाम
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि सीबीसीएस प्रणाली के तहत शिक्षण और परीक्षाएँ समय पर पूरी हों, ताकि छात्रों को समय पर परीक्षा परिणाम मिल सकें और उनकी शैक्षणिक प्रगति सुचारू रूप से जारी रहे।” उन्होंने बताया कि यह कैलेंडर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के दिशा-निर्देशों के अनुसार तैयार किया गया है, जिससे विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियाँ व्यवस्थित रूप से संचालित हो सकें।
बेहतर ढंग से पढ़ाई कर सकेंगे छात्र
इस शैक्षणिक कैलेंडर के जारी होने से विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों को शैक्षणिक वर्ष की सभी महत्वपूर्ण तिथियों की पहले से जानकारी मिल गई है, जिससे वे अपनी पढ़ाई और परीक्षाओं की तैयारी बेहतर ढंग से कर सकेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन का यह कदम छात्र हित में एक सराहनीय पहल है।
एक नजर में
प्रथम सेमेस्टर (Odd Semester):
प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने की अंतिम तिथि: 15 जुलाई 2025
नये विद्यार्थियों हेतु दीक्षारम्भ: 16 जुलाई से 22 जुलाई 2025 (कक्षाओं के पूर्व/पश्चात)
शिक्षण कार्य प्रारंभ: 16 जुलाई 2025
शिक्षण कार्य पूर्ण होने की तिथि (15 सप्ताह/90 दिवस): 1 नवम्बर 2025
प्रयोगात्मक परीक्षाएं पूर्ण करने की तिथि: 10 नवम्बर 2025
सेमेस्टर परीक्षाएं (30 दिवस): 11 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2025
शीतावकाश (15 दिवस): 21 दिसम्बर 2025 से 5 जनवरी 2026
परीक्षा परिणाम घोषित करने की अंतिम तिथि: 5 जनवरी 2026
तृतीय एवं पंचम (Odd Semester):
शिक्षण कार्य प्रारंभ: 1 जुलाई 2025
शिक्षण कार्य पूर्ण: 20 अक्टूबर 2025
प्रयोगात्मक परीक्षाएं पूर्ण: 31 अक्टूबर 2025
परीक्षाएं (30 दिवस): 11 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2025
परीक्षा परिणाम अंतिम तिथि: 5 जनवरी 2026
सम सेमेस्टरों (द्वितीय, चतुर्थ, षष्टम् एवं अष्टम्):
शिक्षण कार्य प्रारंभ: 6 जनवरी 2026
शिक्षण कार्य पूर्ण: 15 अप्रैल 2026
प्रयोगात्मक परीक्षाएं पूर्ण: 20 अप्रैल 2026
परीक्षाएं (Exam Window-2, 30 दिवस): 11 अप्रैल से 10 मई 2026
परीक्षा परिणाम घोषित करने की अंतिम तिथि: 15 जून 2026
ग्रीष्मावकाश (30 दिवस): 1 जून से 30 जून 2026
-
संबंधित ख़बरें
- DDU गोरखपुर विश्वविद्यालय ने जारी किया शैक्षणिक कैलेंडर 2025-26, यहां जानें पूरा विवरण
- 5 अप्रैल से शुरू होंगी डीडीयू की वार्षिक परीक्षाएं, 15 से सेमेस्टर एग्जाम
- हीरक जयंती: कुलाधिपति ने युवाओं को दिया देश के प्रति समर्पित रहने का संदेश
- नाथपंथ और बौद्ध परम्परा की प्रासंगिकता पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन
- डीडीयू के पूर्व छात्र अतिथि बनकर पहुंचे, पुरानी यादें ताजा कर हुए भावुक
- बुद्ध का संदेश चिंतन प्रधान, गोरखनाथ का दर्शन आचार और गुरु प्रधान: प्रो. संतोष