एक ‘गुमशुदा’ किशोरी के साहस ने खोली शहर में चल रहे सेक्स रैकेट की पोल
Gorakhpur: शाहपुर थाना क्षेत्र में एक होटल में काफी दिनों से हुक्का बार की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे पर कभी पुलिस की नजर नहीं पड़ी. आरोपी अपने रैकेट का इस्तेमाल करके किशोरियों को पहले हुक्का बार ले आते और फिर वहां नशे कराने के बाद उनके साथ गलत काम किया जाता. यह खेल असुरन शाहपुर मुख्य मार्ग पर मौजूद एक गुमनाम किस्म के होटल में खेला जाता रहा. हैरानी की बात है कि शाहपुर पुलिस को कभी इसकी ‘दुर्गंध’ नहीं आई.