We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

साइबर अपराध

डिजिटल अरेस्ट की ये वारदात आपको हिला देगी

Cyber crime

गोरखपुर में बुजुर्ग दंपती से 32.66 लाख रुपये की ठगी

Gorakhpur: साइबर ठगों ने बेतियाहाता में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपति को दो दिन तक ​डिजिटल अरेस्ट रखा. वे रात में मोबाइल कैमरा चालू करके ही सोते थे. फर्जी सीबीआई का खौफ ऐसा कि ठगों के कहने पर बुगुर्ग घर से 32.66 लाख रुपये का चेक लेकर पैदल ही बैंक गए. उन्हें चेतावनी दी गई थी कि उनके घर के बाहर सादे कपड़ों में 28 लोग घूम रहे हैं. जरा भी होशियारी दिखाई तो….

मोबाइल पर इन दिनों हर कॉल पर ट्यून बजती है कि ‘सीबीआई या बैंक के अधिकारी मोबाइल पर आपकी जांच नहीं करते…’, लेकिन इस वारदात से साफ होता है कि ये सारे सरकारी इंतजामात फेल हैं. साइबर ठग अपने मंसूबे में कामयाब हो रहे हैं, क्योंकि उनके निशाने पर असहाय लोग होते हैं. समाज का वह तबका जो अभी डिजिटल साक्षरता से दूर है या वे बुजुर्ग जो अपने बेटे-बेटियों के भले के बारे में फिक्रमंद रहते हैं, वे ही साइबर ठगों के निशाने पर हैं.

बेतियाहाता में रहने वाले पति-पत्नी के साथ जो घटा वह अलार्मिंग है. पति खाद कारखाने में अधिकारी थे, जबकि बुजुर्ग महिला शिक्षिका थीं. पीड़ित महिला ने पुलिस को जो शिकायत दी है, उसके अनुसार बीती 17 जनवरी को सुबह 10 बजे उनके पास एक फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को मुंबई के कोलाबा थाने का पुलिसकर्मी बताया. उसने कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल करके मुंबई में गलत काम किए जा रहे हैं. आपके आधार कार्ड से 7 अक्टूबर 2024 को केनरा बैंक में एक खाता भी खोला गया है.

पीड़िता दंपति के अनुसार, ठगों ने उन्हें इतना डरा दिया था कि वे दो दिन तक अपने मोबाइल का कैमरा ऑन करके रहे. ठग ने धमकी दी थी कि दोनों लोग एक ही कमरे में और निगरानी में रहेंगे. इस भय के चलते उन्होंने रात में भी कैमरा ऑन रखा.

दंपति के अनुसार, अगले दिन जब वह बैंक जा रहे थे, तो ठगों ने कहा कि घर के बाहर 28 लोग सादी वर्दी में हैं, जो आप पर नज़र रख रहे हैं, इसलिए कोई चालाकी मत करें. डर के मारे वह कैमरा ऑन करके पैदल ही बैंक गए. जालसाजों ने उन्हें 32.66 लाख रुपये का चेक अपने बताए हुए खाते में जमा करने के लिए कहा था. दंपति के अनुसार उनका एक बेटा बंगलूरू में नौकरी करता है और दूसरा साथ ही रहता है. दंपति ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

Cyber crime
गो समाज साइबर अपराध

फेसबुक पर ‘कोटक इन्वेस्टमेन्ट क्लब’ के फेर में पड़कर 27 लाख रुपये गंवाए

Gorakhpur: एयरफोर्स में कार्यरत एक कर्मचारी की पत्नी से 27.45 लाख रुपये की जालसाजी हो गई. वह सोशल मीडिया के
Cyber crime
समाज साइबर अपराध

साइबर ठगों ने पान मसाला फर्म के मैनेजर से उड़ाए 2.7 करोड़ रुपए

Gorakhpur: शुद्ध प्लस पान मसाला फर्म के मालिक अमर तुलस्यान के नाम पर साइबर ठगों ने 2.7 करोड़ रुपये की
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…