सिपाही की पिटाई के मामले में डॉ. अनुज सरकारी पर दर्ज होगा केस
Gorakhpur: विधान परिषद में शुक्रवार को सिपाही पिटाई का मामला उठाया गया जिसके बाद डॉ. अनुज सरकारी के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया गया. भाजपा एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने डॉक्टर दंपत्ति और उनके सहयोगियों द्वारा सिपाही की निर्मम पिटाई का मामला उठाया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. एमएलसी ने सदन में इस घटना का विस्तार से जिक्र करते हुए कई साक्ष्य भी दिखाए. विधान परिषद सभापति ने इस प्रकरण को बेहद गंभीरता से लेते हुए डॉक्टर के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया.