Gorakhpur: गोरखनाथ मंदिर में 14 जनवरी से शुरू होने वाले खिचड़ी मेले की तैयारियां जोरों पर हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए, ज़ोन के 17 स्थानों से परिवहन बसें उपलब्ध कराई जाएंगी और मंदिर के आसपास लगभग छह पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे.
गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खिचड़ी मेले की तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं और मेला लगना शुरू हो गया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार और नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी ने आवश्यक इंतजाम के निर्देश दिए हैं.
नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के अनुसार, नगर निगम द्वारा मेला परिसर में दो महीने के लिए 40 सफाई कर्मियों की तैनाती की जाएगी. पेयजल की उपलब्धता हेतु 25 हैंडपंप लगाए जा रहे हैं और चार पानी के टैंकर भी उपलब्ध होंगे. साथ ही, 20 जगहों पर अलाव की व्यवस्था की जाएगी. इसके अतिरिक्त, पांच मोबाइल शौचालय बनाए जाएंगे और 30 डस्टबिन रखे जाएंगे. प्रतिदिन छिड़काव और फॉगिंग की जाएगी.
जिला उद्योग केंद्र परिसर, एमपी पॉलिटेक्निक, रामलीला मैदान अंधियारी बाग, मेवालाल गुप्त गुरुकुल माध्यमिक विद्यालय, भगवती प्रसाद महिला महाविद्यालय और दुर्गाबाड़ी के पास स्थित जूनियर इंस्टिट्यूट को पार्किंग व्यवस्था के लिए चुना गया है.
भक्तों को मंदिर तक पहुँचाने के लिए नौतनवां, थुथिबारी, पडरौना, कप्तानगंज, देवरिया, मऊ, बरहनी, सिद्धार्थनगर, डुमरियागंज, बस्ती, खलीलाबाद, बलरामपुर, गोंडा, बरहलगंज, गोला, दोहरीघाट और पिपराइच से सीधी बसें उपलब्ध कराई जाएंगी. यह सेवा 13 जनवरी से शुरू होने की उम्मीद है.
पुलिस विभाग मेला परिसर में निगरानी के लिए नौ वाच टावर और सीसी कैमरे लगाएगा. एक मेला थाना और सात चौकियां बनाई जाएंगी. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी तैनात रहेगी. इसके अलावा, पूर्वोत्तर रेलवे पांच रूटों पर विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा.
तैयारी के आंकड़े:
- परिवहन: 17 स्थानों से परिवहन बसें उपलब्ध होंगी.
- पेयजल: 25 हैंडपंप लगाए जा रहे हैं और चार पानी के टैंकर भी उपलब्ध रहेंगे.
- स्वच्छता: दो माह के लिए 40 सफाई कर्मचारी तैनात किए जाएंगे. 30 डस्टबिन रखे जाएंगे और पांच मोबाइल शौचालय बनाए जाएंगे.
- सुरक्षा: पुलिस विभाग द्वारा नौ वॉच टावर और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. एक मेला थाना और सात चौकियां बनाई जाएंगी.
- पार्किंग: मंदिर के आसपास छह पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे.
- अन्य सुविधाएं: 20 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जाएगी.
पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा पांच रूट पर विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
सर्दी की गुनगुनी धूप के बीच झील की लहरों पर लीजिए पिकनिक का मजा
गोरखपुर में जीडीए से प्लॉट खरीदने का यह मौका जाने न दें
आईएमए चुनाव: आखिरी दिन 30 से ज्यादा हुए नामांकन, तीन पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय
संभल में अब मिला राधा-कृष्ण का वर्षों से बंद पड़ा मंदिर
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.
Leave a Reply