होटल प्रबंधक की शिकायत मिली सही, 54 फर्जी वेबसाइट्स कराईं बंद
Prayagraj: साइबर अपराधियों ने महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के नामी होटलों की फर्जी वेबसाइट्स बनाकर श्रद्धालुओं से ठगी की है. पुलिस ने एक होटल प्रबंधक की शिकायत पर मामला दर्ज कर 54 फर्जी वेबसाइट्स को बंद कर दिया है.
सिविल लाइंस थाने में दर्ज शिकायत में होटल प्रबंधक ने बताया कि अपराधी होटल के नाम पर फर्जी वेबसाइट और क्यूआर कोड के जरिए रकम वसूल रहे थे. इससे पहले नवंबर में भी महाकुंभ के दौरान टेंट बुकिंग के नाम पर फर्जी वेबसाइट्स के जरिए ठगी हुई थी, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई.
साइबर थाना प्रभारी राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि साइबर अपराधियों ने 50 से अधिक होटलों की फर्जी वेबसाइट बनाई थीं, जिनमें से अब तक 54 बंद की जा चुकी हैं. 44 अन्य संदेहास्पद वेबसाइट्स की जांच की जा रही है.