पुलिस टीम पर बोला हमला, खनन माफिया को छुड़ा ले गए
Gorakhpur: बरियारपुर थाना क्षेत्र के अहिलवार बुजुर्ग गांव में बुधवार देर शाम वारंटी खनन माफिया पंकज गुप्ता को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर गुर्गों ने हमला बोल दिया. हमले में दरोगा और सिपाही घायल हो गए, जबकि माफिया को गुर्गे छुड़ाकर फरार हो गए. पुलिस ने मौके से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है और 3 दोपहिया समेत 9 वाहन जब्त किए हैं. खनन माफिया समेत 11 नामजद और 20-30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.