GO GORAKHPUR:साल के अंतिम माह के आखिर सप्ताह में गोरखपुर जिले में कोरोना की दस्तक हो गई है. दिसंबर माह में पहली बार दो कोरोना संक्रमित मिले हैं. दो सगे भाइयों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. दोनों को हल्का सर्दी-जुकाम है लेकिन बुखार की शिकायत नहीं है. एंटीजन किट की जांच में दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
कोरोना की नई लहर की आशंका के बीच मिले दोनों संक्रमितों ने विभाग के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. स्वास्थ्य विभाग ने मामले की गंभीरता से लेते हुए रैपिड रिस्पांस टीम को सक्रिय कर दिया है. टीम संक्रमितों से संपर्क कर रही है. रविवार को ही उनका नमूना आरटीपीसीआर जांच के लिए लिया गया है.
दोनों संक्रमित भाई शहर के सिविल लाइंस के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि दोनों को काफी दिनों से सर्दी-जुकाम था.यह ठीक नहीं हो रहा था. एहतियात के तौर पर दोनों ने एंटीजन किट से जिला अस्पताल में कोरोना जांच कराई. दोनों का इलाज होम आइसोलेशन में ही चल रहा है. सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं. एक माह बाद फिर से सक्रिय मरीजों की संख्या दो हो गई है.
जीनोम सीक्वेंसिंग होगी
कोरोना जांच के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. एके सिंह ने बताया कि जीनोम सीक्वेंसिंग के प्रोटोकाल शासन ने नए सिरे से पहले ही तय किए हैं. आरटीपीसीआर जांच में पॉजिटिव आने के बाद ही जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जाएगी. यही कारण है कि दोनों मरीजों की आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. आरटीपीसीआर जांच में संक्रमित मिलने पर दोनों की जीनोम सीक्वेसिंग जांच के लिए सैंपल लिया जाएगा.
बीआरडी में मास्क हुआ अनिवार्य
बीआरडी में मास्क हुआ अनिवार्य, मरीज के साथ केवल एक तीमारदार
कोरोना प्रोटोकाल को देखते हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज ने मरीज के साथ केवल एक तीमारदार की इंट्री की अनुमति दी है. प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार ने इसे लेकर निर्देश भी जारी किया है. साथ ही कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए मरीज और तीमारदार मास्क जरूर पहनें. यही नियम एम्स भी लागू किया गया है. एम्स की ओपीडी में आने वाले मरीजों और तीमारदारों को भी निर्देश दिया गया है कि वह मास्क पहनकर ही कैंपस में आएं.
विदेश से आने वालों का पता नहीं
कोरोना के बीएफ-7 वैरिएंट की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार ने चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य कर दी है. इसके बाद भी विभाग को यह पता नहीं है कि इन देशों से कितने लोग जिले में आए हैं. जिले से सिंगापुर और थाईलैंड काफी संख्या में लोग रहते हैं.
एअरपोर्ट,रेलवे और बस स्टेशन पर जांच,कोई पाजिटिव नहीं
कोरोना की रोकथाम और उससे बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जांच का दायरा बढ़ाने का फैसला लिया है. इसके तहत एयरपोर्ट के बाद रविवार से बस और रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच शुरू कर दी गई है. एयरपोर्ट पर जहां 49 यात्रियों की एंटीजन किट से कोरोना जांच की गई. वहीं, रेलवे और बस स्टेशन पर 10-10 यात्रियों की कोरोना जांच एंटीजन किट से हुई है. इसमें एक भी यात्री की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है. इस पर विभाग ने राहत की सांस ली है. एसीएमओ डॉ. एके सिंह ने बताया कि जांच का दायरा धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा.