1 फरवरी से शुरू हो रहा है नगर निगम का ’10 तक डोर टू डोर अभियान’
नगर निगम सभागार में 10 तक डोर टू डोर अभियान के बारे में जानकारी देते नगर आयुक्त. |
GO GORAKHPUR: नगर निगम प्रशासन ने शहर को कचरामुक्त बनाने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की है. इसके तहत अगले दो माह विस्तृत रूप से अभियान चलाया जाएगा. घरों से निकलने वाले कचरे का डोर टू डोर कलेक्शन सौ फीसद सुनिश्चित किया जाएगा. इसके साथ ही गीले और सूखे कचरे के बारे में नागरिकों को जागरूक किया जाएगा. तीन चरणों में क्रियान्वित होने वाले इस अभियान के पहले चरण में जहां नगर निगम लोगों से ‘प्रार्थना’ करेंगे, वहीं तीसरे चरण में यह अभियान, यहां वहां कचरा फेंकने वालों को बिना देर किए ‘दंडित’ करने पर फोकस होगा. इस अभियान की मदद से नगर निगम प्रशासन स्वच्छता रैंकिंग सुधरने की उम्मीद कर रहा है. नगर निगम ने इस अभियान में नागरिकों से मदद मांगी है.
नगर निगम, गोरखपुर सभागार में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय 2.0 के तहत शासन द्वारा निर्देशित “10 तक” “डोर टू डोर” अभियान चलाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. सहायक नगर आयुक्त और नोडल अधिकारी डॉ. मणि भूषण तिवारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जानकारी दी कि यह अभियान 01 फरवरी से 31 मार्च तक 03 चरणों (Pray – Persuade – Penalise) में चलाया जाएगा. इस अभियान के लिए हर रोज सुबह दस बजे तक शत-प्रतिशत सोर्स सेग्रीगेशन के साथ ही डोर टू डोर कलेक्शन पूरी तरह से सुनिश्चित कराना होगा. इसके संबंध में उन्होंने विधिवत जानकारी दी.
बैठक में मौजूद नगर निगम कर्मचारी |
प्रथम चरण- दिनांक 01 फरवरी से 15 फरवरी 2023 तक “10तक” “डोर टू डोर” अभियान में व्यापक आईईसी गतिविधियों और जनजागरूकता के लिए नागरिकों को सहयोग देने के लिए Pray (प्रार्थना) की जाएगी. नागरिकों को डोर टू डोर कलेक्शन से होने वाले लाभों जैसे दुर्गन्ध मुक्त वातावरण, कूड़ा एकत्रीकरण के लिए संवेदनशील स्थान जीवीपी मुक्त नगर, जनित रोगों (चिकनगुनिया, डेंगू, मलेरिया आदि) से बचाव, स्वच्छ गली, स्वच्छ मोहल्ला, स्वच्छ निकाय एवं बेहतर जीवन स्तर आदि के विषय में अवगत कराया जाएगा.
द्वितीय चरण- दिनांक 16 फरवरी से 03 मार्च तक “10तक” “डोर टू डोर” अभियान में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति द्वारा वार्ड स्तर तक डोर टू डोर कैंपेन के माध्यम से जनजागरूकता एवं जनसहभागिता तथा जनप्रतिनिधियों, एनजीओ, सीएसओ, सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से जनमानस को Persuade (सहमत) कराया जाएगा.
तृतीय चरण- दिनांक 04 मार्च से 31 मार्च तक “10तक” “डोर टू डोर” अभियान के तहत प्रतिभाग एवं सहयोग न करने वाले बल्क जनरेटर (अधिक मात्रा में कूड़ा उत्पादक), हाउस होल्ड एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को Penalise (चालान) मुहिम चलाकरा दंडित किया जाएगा.
इस अभियान के संबंध में समस्त जोनल अधिकारियों, समस्त सफाई निरीक्षक, समस्त सुपरवाजर और मेट को पूर्ण जानकारी देते हुए एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया. बैठक में नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त व नोडल अधिकारी, लेखाधिकारी, नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय की पूरी टीम उपस्थित रही.
If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.