यूपी के नये ‘नोएडा’ और ‘ग्रेटर नोएडा’ की कहानी जानते हैं आप?
Gorakhpur: गोरखपुर तेजी से औद्योगिक विकास के पथ पर अग्रसर है. राज्य सरकार की योजनाओं और निवेशकों की रुचि के चलते गोरखपुर के धुरियापार में एक नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है. इसे “ग्रेटर गीडा” का नाम दिया गया है. यह क्षेत्र ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर विकसित हो रहा है और इसमें औद्योगिक इकाइयों के साथ-साथ आवासीय, व्यावसायिक और हरित क्षेत्रों का भी प्रावधान किया गया है. वहीं करीब 34 साल पहले नोएडा की तर्ज पर बसाया गया गीडा भी नए मुकाम हासिल कर रहा है.