ट्रेड शो की सफलता से खुश योगी सरकार अब मंडल और जिला स्तर पर भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार कर रही
ग्रेटर नोएडा: इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 का रविवार को पांचवें दिन सफलतापूर्वक समापन हो गया. 5 दिनों तक यूपी के उद्यमियों के इस महाकुंभ में लगभग साढ़े 5 लाख से अधिक लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर रिकॉर्ड स्थापित किया. पिछले साल ट्रेड शो के पहले संस्करण में 3 लाख लोगों ने विजिट किया था. इस बार सिर्फ बी2बी और बी2सी के माध्यम से 2.60 लाख से ज्यादा विजिटर्स शामिल हुए, जबकि कुल आकड़ा साढ़े 5 लाख तक पहुंचने के साथ ही देशी और विदेशी बायर्स से मिले करोड़ों के ऑर्डर्स और बिक्री ने सरकार और उद्यमियों दोनों का उत्साह बढ़ाया.
ट्रेड शो ने न सिर्फ उन्हें भविष्य की राह दिखाई, बल्कि यह उनके व्यापार के लिए मील का पत्थर भी साबित हुआ. इंटरनेशनल ट्रेड शो की सफलता से खुश योगी सरकार अब मंडल और जिला स्तर पर भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार कर रही है. वहीं अगले वर्ष एक बार फिर 25 से 29 सितंबर को इसके तीसरे संस्करण का आयोजन किया जाएगा.
ट्रेड शो के समापन अवसर पर प्रदेश सरकार के एमएसएमई, खादी एवं ग्रामोद्योग, हैंडलूम व टेक्सटाइल मंत्री राकेश सचान ने विभिन्न कैटेगरीज में प्राइज जीतने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया. उन्होंने सीएम योगी के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि इस ट्रेड शो ने जिस तरह व्यापक सफलता अर्जित की है, उससे प्रदेश सरकार आने वाले समय में मंडल और जिला स्तर पर भी ऐसे आयोजन करेगी, जिससे छोटा-छोटा कारोबार करने वालों को भी बड़ा बाजार मिलने लगेगा.
उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के इस दूसरे संस्करण ने नए आयाम स्थापित किए हैं, जिससे प्रदेश के कारोबारियों को नई ऊर्जा मिली है. बड़ी संख्या में आए विजिटर्स दशति हैं कि यह ट्रेड शो न केवल भारत, बल्कि विश्ध्व स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ रहा है. अंतिम दिन इंटनेशल ट्रेड शो में, प्रत्येक हाल में सर्वश्रेष्ठ स्टाल को पुरस्कार प्रदान किए गए, जिसमें अमेजन क्राफ्ट (संभल), मुगल ओवरसीज (मुरादाबाद), आरोग्य (गौतमबुद्ध नगर) और कई अन्य शामिल रहे.
इस ट्रेड शो ने जिस तरह व्यापक सफलता अर्जित की है, उससे प्रदेश सरकार आने वाले समय में मंडल और जिला स्तर पर भी ऐसे आयोजन करेगी. – राकेश सचान, एमएसएमई, खादी एवं ग्रामोद्योग, हैंडलूम व टेक्सटाइल मंत्री
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
कृषि भूमि पर आवास या व्यवसाय के लिए जीडीए की एनओसी ज़रूरी
रामगढ़ झील इलाके में लैंड ऑडिट शुरू, अवैध कब्जों की खुलेगी पोल
एएसआई ने शुरू की महराजगंज में भगवान बुद्ध के आठवें अस्थि स्तूप की खोज
शादी के तीसरे दिन दुल्हन गायब, जानिए पति क्यों पहुंचा थाने
इस बार परीक्षा में एआई से नकल पर लगाम कसेगा बोर्ड
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.