Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपचुनाव प्रचार की रैलियों में रविवार को समाजवादी पार्टी के नेतृत्व व नेताओं कई तीखे हमले किए. सीएम ने पीडीए को घेरते हुए इसकी नई परिभाषा बताई. उन्होंने कहा कि सपा माफिया व अपराधियों को पालने का प्रोडक्शन हाउस बन गई है. हर दुर्दांत अपराधी, माफिया, दुष्कर्मी जिस प्रोडक्शन हाउस से पैदा होते हैं, उसके सीईओ अखिलेश यादव व ट्रेनर शिवपाल यादव हैं. प्रदेश का हर बड़ा अपराधी, माफिया व दंगाई सपा के इसी प्रोडक्शन हाउस का हिस्सा होगा. उन्होंने कहा कि सपा माफिया का प्रोडक्शन हाउस बनकर जनता को तबाह कर रही है.
मुख्यमंत्री ने कटेहरी (अम्बेडकर), मझवा (मिर्जापुर) व फूलपुर (इलाहाबाद) उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के लिए रविवार को जनसभा की. उन्होंने कटेहरी से धर्मराज निषाद, मझवा से सुचिस्मिता मौर्य व फूलपुर से दीपक पटेल को जिताने का आह्वान करते हुए कहा कि अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी, खान मुबारक सपा के प्रोडक्शन हाउस की उपज थे. यह लोग अपराध के लिए साथ में बिजनेस करते थे. गाजीपुर में भाजपा विधायक कृष्णानंद राय, रमेश पटेल, रमेश यादव समेत सात लोगों की निर्मम हत्या हुई थी. माफिया ने इन्हें भून डाला था. तब सपा सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन माफिया के मरने पर सपा मुखिया वहां फातिहा पढ़ने चले गए.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
चंद्रमा पर जल: वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवीनतम जानकारी ने किया रोमांचित
बालापार ने दिया ‘नया गोरखपुर’ का साथ, जीडीए को मिली 123 एकड़ भूमि
विशाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी दबोचा गया, पैर में लगी गोली
प्लेटफॉर्म नंबर एक पर जाने का रास्ता बदला, सेकेंड क्लास गेट हुआ बंद
कृषि भूमि पर आवास या व्यवसाय के लिए जीडीए की एनओसी ज़रूरी
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.
Leave a Reply