अच्छी खबर खेल-खिलाड़ी

खिलाड़ियों को नये साल पर तोहफा, मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तैयार

खिलाड़ियों को नये साल पर तोहफा, मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तैयार
खिलाड़ियों को नये साल पर तोहफा, मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तैयार

Gorakhpur: गोरखपुर के खिलाड़ियों को नए साल में एक शानदार तोहफा मिलने जा रहा है – एक अत्याधुनिक मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स. गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने भाटी विहार, गोरखनाथ क्षेत्र में इस कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है. यह कॉम्प्लेक्स विभिन्न खेलों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, जिसमें जिम, चार लेन का रनिंग ट्रैक, बैडमिंटन कोर्ट, शूटिंग रेंज, लॉन टेनिस कोर्ट, रेसलिंग एरीना, वॉलीबॉल कोर्ट और बास्केटबॉल कोर्ट शामिल हैं.

खिलाड़ियों की सुविधा और आराम को ध्यान में रखते हुए, कॉम्प्लेक्स में टॉयलेट ब्लॉक, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक और चेंजिंग रूम जैसी सुविधाएं भी शामिल की गई हैं. इसके अलावा, कॉम्प्लेक्स में एक कैफेटेरिया और प्राथमिक चिकित्सा केंद्र भी होगा, ताकि खिलाड़ियों को आवश्यक सुविधाएं मिल सकें.

मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण पर कुल 5.23 करोड़ रुपये की लागत आई है. यह कॉम्प्लेक्स न केवल स्थानीय खिलाड़ियों को प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं के लिए एक उत्कृष्ट स्थान प्रदान करेगा, बल्कि यह शहर में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

सीएम के हाथों लोकार्पण की तैयारी में जीडीए: गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) नए साल में मुख्यमंत्री द्वारा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन कराने की योजना बना रहा है. जीडीए ने कॉम्प्लेक्स के संचालन हेतु एक फर्म का चयन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. चयनित फर्म को कॉम्प्लेक्स के रखरखाव और संचालन की जिम्मेदारी पांच साल के लिए दी जाएगी. जीडीए एक विशेष समिति का गठन करेगा जो यह सुनिश्चित करेगी कि स्टेडियम का संचालन निर्धारित मानकों के अनुसार सुचारू रूप से हो.

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के संचालन के लिए होने वाले चयन में अब तक कुल आठ फर्मों ने रुचि दिखाई है. 23 दिसंबर को आवेदन की अंतिम तिथि है. इसी दिन चार बजे तकनीकी बिड खुलेगी. चयनित फर्म को यह अधिकार होगा कि वह स्टेडियम में प्रस्तावित किसी भी खेल के लिए किसी और फर्म या विशेषज्ञ को तैनात कर सकती है.

जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने कहा कि मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. इसके रखरखाव व संचालन के लिए आरएफपी जारी कर दी गई है. फर्म चयनित करने की प्रक्रिया चल रही है. फर्म चयनित होते ही स्टेडियम का लोकार्पण कराया जाएगा.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

यह भी देखें

पूर्वोत्तर रेलवे के वे खिलाड़ी जिनपर है हमें नाज़
खेल-खिलाड़ी

पूर्वोत्तर रेलवे के वे खिलाड़ी जिनपर है हमें नाज़

Gorakhpur: पूर्वांचल की धरती ऐसे खिलाड़ियों की जन्मभूमि और कर्मभूमि रही है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते हैं. बैडमिंटन
Go Gorakhpur News
अच्छी खबर सिटी सेंटर

गुड न्यूज़ | 125 एकड़ में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पचास हजार लोग बैठ सकेंगे

इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए जमीन की बाधा दूर    GO GORAKHPUR: क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए गोरखपुर