गोरखपुर: जिले में सोमवार से 136 क्रय केंद्रों पर धान खरीद की शुरुआत होगी. पहले दिन क्रय केंद्र पर बिक्री के लिए धान लेकर पहुंचने वाले किसानों का फूल- मालाओं से स्वागत करने के साथ उनका मुंह भी मीठा कराया जाएगा. जिले में इस बार 1.43 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य तय किया गया है.
मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना ने मीडिया को बताया कि सभी क्रय केंद्रों पर खरीद संबंधी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है. कॉमन धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये प्रति कुंतल और ग्रेड ए के लिए 2320 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है. क्रय केंदों पर अवकाश को छोड़कर 28 फरवरी तक सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक खरीद होगी. धान खरीद के बाद किसानों को 48 घंटे के भीतर भुगतान कर दिया जाएगा. किसानों को धान की उतराई, छनाई व सफाई के मद में 20 रुपये प्रति कुंतल की दर से प्रतिपूर्ति भी मिलेगी. धान खरीद के लिए अब तक 3600 किसानों ने पंजीकरण कराया है.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
पिता ने की बेटे की हत्या, वजह जानकार चौंक जाएंगे आप
लखनऊ के पास अटारी में दो सौ एकड़ में बनेगा प्रदेश का पहला बीज पार्क
जीआईएस सर्वे के नोटिस पर आज दर्ज कराएं आपत्ति
18003092090 पर कॉल कीजिए, मलबा उठाने वाली गाड़ी पहुंच जाएगी
15 दिन में इतना सस्ता हुआ गोल्ड, अभी और गिरेंगे भाव
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.