Ayodhya diwali celebration: डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के नेतृत्व में रामनगरी में छोटी दीपावली पर 55 घाटों पर 25 लाख से अधिक दीये प्रज्ज्वलित होंगे. सातवीं बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 25 लाख दीये जलाए जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद का पहला दीपोत्सव ऐतिहासिक बनाया जायेगा.
आठवें दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने कमर कस ली है. दीपोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. दीपोत्सव में सहभागिता के लिए पंजीकरण की तिथि विस्तारित कर दी है. अब 15 अक्टूबर तक स्वयंसेवक सहभागिता हेतु पंजीकरण कर सकेंगे. इसके अतिरिक्त स्वयंसेवकों के दीपोत्सव आईकार्ड को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है. 20 अक्टूबर से तीस हजार स्वयंसेवकों को आईकार्ड का वितरण शुरू कर दिया जाएगा.
90 हजार लीटर सरसों तेल का इंतजाम: दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर नोडल समन्वयक प्रो. एसएस मिश्र ने मीडिया को बताया कि विश्वविद्यालय परिसर सहित 14 महाविद्यालय, 37 इण्टर कालेज, 40 एनजीओ शामिल हैं. विश्वविद्यालय द्वारा मैपिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है. 17 या 18 अक्टूबर से घाटों पर कर्मियों द्वारा मार्किंग का कार्य होगा. उन्होंने बताया कि राम की पैड़ी के सभी घाटों पर 16 गुणे 16 ब्लाक में 30 एमएल दीए में सरसों का तेल पड़ेगा. जिसके लिए 90 हजार लीटर सरसों तेल का इंतजाम जिला प्रशासन के सहयोग से पूरा किया जा रहा है. 26 अक्टूबर से घाटों पर दीए की खेप पहुंचनी शुरू हो जाएगी. 27 अक्टूबर से स्वयंसेवकों द्वारा घाटों पर दीए बिछाए जाएंगे. 30 अक्टूबर को दीए प्रज्ज्वलित करके विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
विशाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी दबोचा गया, पैर में लगी गोली
प्लेटफॉर्म नंबर एक पर जाने का रास्ता बदला, सेकेंड क्लास गेट हुआ बंद
कृषि भूमि पर आवास या व्यवसाय के लिए जीडीए की एनओसी ज़रूरी
रामगढ़ झील इलाके में लैंड ऑडिट शुरू, अवैध कब्जों की खुलेगी पोल
एएसआई ने शुरू की महराजगंज में भगवान बुद्ध के आठवें अस्थि स्तूप की खोज
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.