Deoria: गोरखपुर के रहने वाले रजा खान ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर विशाल सिंह की पुरानी रंजिश में हत्या की थी. मुख्य आरोपी रजा खान को पुलिस ने मंगलवार की सुबह बधड़ा पुल के पास से दबोच लिया. मुठभेड़ में गोली रजा खान के पैर में लगी है. उसका इलाज महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में कराया जा रहा है. पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है. इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपित अभी फरार हैं.
एकौना थाना क्षेत्र के हौली बलिया निवासी पूर्व बीडीसी विनीत सिंह का बेटा विशाल सिंह (22) गोरखपुर द्विग्विजयनाथ पीजी कालेज में बीकॉम द्वितीय वर्ष का छात्र था. शनिवार की रात को उसे घर से बुलाकर चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी, उसका शव सड़क पर मिला था. हत्या के बाद पुलिस पर दबाव बढ़ गया था,
इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस विशाल सिंह के पिता की तहरीर पर गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के घोसीपुर मुहल्ला निवासी रजा खान पुत्र इद्रीश अली व फैज रैनी, और थाना बांसगांव के कौड़ीराम निवासी राहुल अली और विनोद जायसवाल निवासी रुद्रपुर समेत कुछ अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी थी.
मंगलवार की सुबह पुलिस को मुख्य आरोपी रजा खान के एकौना थाना क्षेत्र के बघड़ा पुल के पास होने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची तो आरोपी ने पुलिस पर फायर झोंक दिया, मुठभेड़ में आरोपी रजा के पैर में गोली लग गयी. पुलिस ने आरोपी रजा को दबोच लिया. उसका इलाज महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में चल रहा है.
पूछताछ में उसने विशाल सिंह की हत्या की बात स्वीकारते हुए बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर विशाल की हत्या की थी. पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त वाकू भी बरामद कर लिया है. वहीं हत्या की घटना में शामिल तीन नामजद आरोपी अभी भी फरार हैं, उनकी तलाश में जुटी हुई है.
कौड़ीराम में हुआ था विवाद: विशाल का बासगांव थाने के कौड़ीराम कस्बे में एक युवक से विवाद हुआ था. विशाल की बहन वहां पर रहकर पढ़ाई करती है. पिछले माह कौड़ीराम में ही उस युवक की पिटाई की गई थी. यहीं से विवाद शुरू हुआ था. पुलिस विशाल की हत्या उसी रंजिश में होने पर काम कर रही है.
हत्या की घटना में शामिल एक अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है, उसके पैर में गोली लगी है. पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि पुराने विवाद का बदला लेने के लिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर विशाल की हत्या की थी.
– दीपेन्द्र नाथ चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, देवरिया
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
चंद्रमा पर जल: वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवीनतम जानकारी ने किया रोमांचित
बालापार ने दिया ‘नया गोरखपुर’ का साथ, जीडीए को मिली 123 एकड़ भूमि
विशाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी दबोचा गया, पैर में लगी गोली
प्लेटफॉर्म नंबर एक पर जाने का रास्ता बदला, सेकेंड क्लास गेट हुआ बंद
कृषि भूमि पर आवास या व्यवसाय के लिए जीडीए की एनओसी ज़रूरी
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.
Leave a Reply