UP by-election update: प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव को लेकर बुधवार को नाम वापसी के दौरान पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र वापस लेकर चुनाव मैदान छोड़ दिया. नाम वापसी के बाद अब नौ सीटों पर कुल 90 प्रत्याशी चुनाव मैदान में शेष बचे हैं. इन प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिए गए हैं.
उपचुनाव की इन नौ सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य 18 अक्टूबर से शुरू होकर 25 अक्टूबर तक चला था. इस दौरान कुल 149 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. 28 अक्टूबर को जांच के दौरान विभिन्न कारणों से 54 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त कर दिए गए. इसके बाद शेष बचे 95 प्रत्याशियों में पांच ने बुधवार को नाम वापसी के दौरान अपने नामांकन पत्र वापस ले लिये. अब चुनाव मैदान में बुधवार को नाम वापस लेने वालों में मीरापुर विधानसभा सीट से निर्दलीय शाह मोहम्मद राना, कुन्दरकी से निर्दलीय जयवीर सिंह व बृज आनन्द, सीसामऊ सीट से राष्ट्रवादी जनतांत्रिक पार्टी के मोहम्मद अफताब शरीफ तथा कटेहरी विधानसभा सीट से राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी की कृष्णावती शामिल हैं.
नाम वापसी के बाद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से 11, मुरादाबाद की कुन्दरकी सीट से 12, गाजियाबाद सीट से 14, अलीगढ़ की खैर सीट से 05, मैनपुरी की करहल सीट से 07, कानपुर नगर की सीसामऊ सीट से 05, प्रयागराज की फूलपुर सीट से 12, अम्बेडकरनगर की कटेहरी सीट से 11 तथा मिर्जापुर की मंझवा सीट से 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में शेष बचे हैं. इन सभी प्रत्याशियों को बुधवार को ही चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिये गए हैं.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
क्यूआर कोड से कर सकेंगे कूड़ा उठाने वाली टीम को पेमेंट
खेसरहा के पूर्व बसपा विधायक पर दर्ज होगा दुष्कर्म का केस
घर के सामने पोखरी में डूबने से दो मासूमों की मौत, दो की हालत नाजुक
चंद्रमा पर जल: वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवीनतम जानकारी ने किया रोमांचित
बालापार ने दिया ‘नया गोरखपुर’ का साथ, जीडीए को मिली 123 एकड़ भूमि
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.