ख़बर

Kaam Ki Khabar: आधार को ऑनलाइन अपडेट करने की मुफ्त सुविधा शुरू

GO GORAKHPUR: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आधार कार्ड को मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा 15 मार्च से शुरू कर दी है और आज काफी संख्या में लोगों ने इस सुविधा का इस्तेमाल किया. वह सुविधा 14 जून तक जारी रहेगी. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. इससे पहले लोगों को आधार पोर्टल पर अपने दस्तावेजों को अद्यतन करने के लिए 25 रुपए का भुगतान करना पड़ता था.

 
Gorakhpur Aadhar Update: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आधार कार्ड को मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा 15 मार्च से शुरू कर दी है और आज काफी संख्या में लोगों ने इस सुविधा का इस्तेमाल किया. वह सुविधा 14 जून तक जारी रहेगी. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. इससे पहले लोगों को आधार पोर्टल पर अपने दस्तावेजों को अद्यतन करने के लिए 25 रुपए का भुगतान करना पड़ता था.

आधिकारिक बयान के मुताबिक, “भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने निवासियों को अपने आधार दस्तावेजों को मुफ्त में आनलाइन अपडेट करने की अनुमति देने का फैसला किया है. इस कदम से लाखों लोगों को फायदा होगा. मुफ्त सेवा अगले तीन महीनों के लिए यानी 15 मार्च से 14 जून, 2023 तक उपलब्ध है.’ आधार नामांकन और अद्यतन विनियम, 2016 के अनुसार आधार संख्या धारक आधार के लिए नामांकन की तारीख से प्रत्येक 10 साल होने पर अपने सहायक दस्तावेजों को कम से कम एक बार अद्यतन कर सकते हैं. बयान में कहा गया है कि यह सेवा केवल आधार पोर्टल पर मुफ्त है और भौतिक आधार केंद्रों पर पहले की तरह 50 रुपए का शुल्क देना जारी रहेगा.

 

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन