ख़बर

Gorakhpur News: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, डेढ़ लाख छात्र-छात्राएं पहुंचे एग्ज़ामिनेशन सेंटर

Gorakhpur News: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, डेढ़ लाख छात्र-छात्राएं पहुंचे एग्ज़ामिनेशन सेंटर

GO GORAKHPUR: माध्यमिक शिक्षा परिषद,इलाहाबाद की तरफ से आयोजित वार्षिक परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो हो गई. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तैयारी बुधवार को पूरी कर ली गई थी. जिले के 220 केंद्रों पर 1,50,281 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए.
 
जिला स्तरीय कंट्रोल रूम समेत सभी परीक्षा केंद्रों पर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को नकलविहीन परीक्षा में पूरी ईमानदारी से सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं. कंट्रोल रूम प्रभारी एस.के.शाह ने बताया कि आज की परीक्षा पूर्णत: शांति पूर्वक एवं समय से सभी केंद्रों पर संपन्न हुई.किसी तरह का कोई व्यवधान नहीं रहा.
परीक्षा की निगरानी के लिए जहां 20 जोनल, 30 सेक्टर, 220 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. वहीं, 221 केंद्र व्यवस्थापक, 220 वाह्य केंद्र व्यवस्थापक और 7212 कक्ष निरीक्षक नकलविहीन परीक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. कक्ष निरीक्षक के रूप में माध्यमिक विद्यालयों के साथ-साथ परिषदीय शिक्षकों की भी कक्ष निरीक्षक के रूप में ड्यूटी लगाई गई है.

220 केंद्रों पर चल रहे एग्जाम
जिला स्तर पर दो कंट्रोल रूम का गठित किए गए हैं. इनमें एक राजकीय जुबली इंटर कालेज में और दूसरा डीएम शिविर कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम शामिल हैं. यहीं से सभी 220 केंद्रों की सीसीटीवी कैमरे के जरिये निगरानी हो रही है. पहले दिन गुरुवार को गोरखपुर में पहली पाली में हाईस्कूल की हिंदी और प्रारंभिक हिंदी परीक्षाएं हुईं. जबकि दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की हिंदी और सामान्य हिंदी की परीक्षाएं हुई.

कक्ष निरीक्षकों के मोबाइल जमा
परीक्षा सुबह और शाम की पालियों में आयोजित रही. परीक्षा ड्यूटी के दौरान कक्ष निरीक्षकों और कर्मचारियों को मोबाइल फोन रखने की अनुमति नहीं दी गई.

हाईस्कूल परीक्षा के परीक्षार्थी
छात्र- 40451(नियमित), 52 प्राइवेट
छात्राएं- 38834(नियमित), 43 प्राइवेट
कुल संख्या- 79380

इंटरमीडिएट परीक्षा के परीक्षार्थी
छात्र- 36290(नियमित), 1613 प्राइवेट
छात्राएं- 31852(नियमित), 1146 छात्राएं
कुल संख्या-70901
एक मुख्य और तीन उप संकलन केंद्र
मुख्य संकलन केंद्र: राजकीय जुबिली इंटर कालेज
उप संकलन केंद्र: बापू इंटर कालेज पीपीगंज (तहसील कैंपियरगंज)
उप संकलन केंद्र: गणेश पांडेय इंटर कालेज कटघर खजनी (तहसील खजनी)
उप संकलन केंद्र: सर्वोदय किसान इंटर कालेज, कौड़ीराम (तहसील, बांसगांव, गोला खजनी)
5 फ्लाइंग स्क्वैड
बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए 5 फ्लाइंग स्क्वैड टीम बनाई गई है. फ्लाइंग स्क्वैड पहली डीआईओएस ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह की नेतृत्व में गठित की गई है. इसके अलावा फ्लाइंग स्क्वैड 2 बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह, तीसरी टीम सह जिविनि ब्रजेश उपाध्याय, चौथी टीम राजकीय हाईस्कूल गगटही सहजनवां के प्रधानाध्यापक विजय कुमार सिंह और पांचवीं टीम राजकीय हाईस्कूल रजही के प्रधानाध्यापक रंजना सिंह के नेतृत्व में बनी है. सचल दल का संचालन डीआईओएस कार्यालय से हो रहा है.
If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन