Gorakhpur: नगर निगम ने करीब 25 साल बाद निगम की दुकानों का किराया बढ़ाया है. बढ़ा किराया वर्तमान वित्तीय वर्ष अप्रैल 2024 से वसूला जाएगा. तीन जोन के 488 किरायेदारों को बढ़े किराये का बिल भेजा जा रहा है. 07 नवंबर तक किराया जमा करना होगा. शेष दो जोन के किरायेदारों के डाटा का परीक्षण कर जल्द ही बिल भेजा जाएगा.
महानगर में निगम की 2077 दुकानें है. सर्वाधिक दुकानें जोन दो व तीन में स्थित हैं. अभी इन दो जोन की दुकानों का डाटा फाइनल नहीं किया जा सका है. जोन एक, चार व पांच में स्थित दुकानों का बिल तैयार कराया गया है. मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार राय ने बताया कि जोन 02 व जोन 03 में निगम की सर्वाधिक दुकानें हैं. अभी इनका डाटा फाइनल नहीं हो सका है. जल्द ही इन दोनों जोन के किरायेदारों को भी बढ़े किराये का बिल भेजा जाना शुरू कर दिया जाएगा.
नगर निगम के अनुसार किरायेदारों को बढ़ा किराया अप्रैल 2024 से ही देना होगा. सितम्बर तक का बकाया किराया एकमुश्त जमा करना होगा. निगम प्रशासन का कहना है कि किराया बढ़ोत्तरी को लेकर किरायेदारों को जानकारी दी गई थी. दुकानदारों की सुविधा और एकरूपता बनाये रखने के लिए नगर निगम ने अप्रैल से किराया जमा करने पर रोक लगा दी थी, ताकि कोई समस्या न हो. निगम की ओर से 488 बिल जेनरेट करने के बाद वितरण शुरू हो गया.
लंबे समय बाद नगर निगम ने दुकानों का किराया बढ़ाया है. किरायेदारों के हितों का पूरा ख्याल रखा गया है. किराये में उतनी ही बढ़ोत्तरी हुई है जितनी बोझ न लगे और निगम की आय में भी कुछ इजाफा हो जाए. – दुर्गेश मिश्र, अपर नगर आयुक्त
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
उम्रकैद काट रही महिला ने बच्चे को दिया जन्म, जेल में मनी बरही
पति को बैंकॉक में मिली सौतन, महिला ने दर्ज कराया केस
शातिर लेडी ने महिलाओं का समूह बनाकर की करोड़ों की हेराफेरी
गोरखपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा सीरियल ‘लेडी किलर’
यामिनी सांस्कृतिक संस्थान में रंगारंग नृत्य प्रतियोगिता आयोजित
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.