जाम से निजात दिलाने की कवायद, शहर के एंट्री प्वाइंट पर बनेंगे बस अड्डे
Gorakhpur: जिला प्रशासन शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने के लिए शहर के सभी प्रवेश मार्गों पर बस अड्डे बनाने की योजना बना रहा है. इसके लिए, किसानों की जमीन को 90 साल के पट्टे पर लेने या खरीदने के लिए जमीन चिन्हित करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है.
प्रशासन शहर के भीतर यातायात की भीड़ को कम करने और प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एक योजना पर काम कर रहा है. योजना के अनुसार, शहर के अंदर केवल इलेक्ट्रिक बसों को चलने की अनुमति होगी. डीजल और पेट्रोल से चलने वाली साधारण और एसी बसों को शहर के बाहरी बस अड्डों तक ही सीमित रखा जाएगा. इस कदम से शहर के अंदर यातायात का दबाव कम होगा और लोग शहर के प्रवेश द्वार से ही साधारण बसों में सवार हो सकेंगे.
क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह ने बताया कि परिवहन निगम ने बाघागाड़ और कोनी में जमीन की पहचान की है, और रेलवे बस स्टेशन को पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जाएगा. इस परियोजना से यातायात प्रबंधन और यात्री सुविधा में सुधार की उम्मीद है.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
संभल में अब मिला राधा-कृष्ण का वर्षों से बंद पड़ा मंदिर
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भर्ती: आवेदन की अंतिम तिथि बढ़कर 26 दिसंबर
राप्ती नगर की ये तीन सड़कें जब होंगी तैयार, तो नज़ारा देख दंग रह जाओगे
खिचड़ी मेला: 17 जगहों से चलाई जाएंगी बसें, शहर में बनेंगी छह पार्किंग, जानें पूरी तैयारी
महाकुंभ: होटल बुकिंग में बरतें सावधानी, फर्जी वेबसाइट लगा रहीं चपत
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.
Leave a Reply