Gorakhpur: बीते 6 दिसंबर को रामगढ़ताल इलाके के पैडलेगंज में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के बाद गोलीबारी करने वाले बदमाश सरफराज को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दबोच लिया. रविवार को गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रामपुर नयागांव में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस पर फायरिंग करके भाग रहे सरफराज के पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी फरार हो गया. उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
शाहपुर क्षेत्र के मैसी कंपाउंड निवासी सलाउद्दीन के बेटे सरफराज हिस्ट्रीशीटर है. उसके पास से एक 32 बोर का पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस और एक खाली कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार, सरफराज पर गोरखपुर के विभिन्न थानों में कुल 16 मामले दर्ज हैं. दिसंबर के पहले हफ्ते में पैडलेगंज में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के बाद सरफराज और उसके एक साथी ने फायरिंग की थी. इस घटना में दो युवक बाल-बाल बच गए थे.
फायरिंग करते बदमाशों की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी. रविवार को पुलिस को गोरखनाथ इलाके के रामपुर नयागांव में बदमाशों की लोकेशन मिली. सूचना पर पुलिस और एसओजी टीम ने जब बदमाशों को घेर लिया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को पैर में गोली लगी और वो वहीं गिर गया, जबकि उसका साथी फरार हो गया.
गुडवर्क टीम में शामिल: गोरखनाथ थाना के प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय, उपनिरीक्षक विवेक सिंह, एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक सूरज सिंह, एसआई राजमंगल सिंह, हेड कांस्टेबल राम इकबाल राव, अरुण खरवार, करुणापति तिवारी और अरुण यादव (सभी एसओजी) शामिल थे.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
संभल में अब मिला राधा-कृष्ण का वर्षों से बंद पड़ा मंदिर
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भर्ती: आवेदन की अंतिम तिथि बढ़कर 26 दिसंबर
राप्ती नगर की ये तीन सड़कें जब होंगी तैयार, तो नज़ारा देख दंग रह जाओगे
खिचड़ी मेला: 17 जगहों से चलाई जाएंगी बसें, शहर में बनेंगी छह पार्किंग, जानें पूरी तैयारी
महाकुंभ: होटल बुकिंग में बरतें सावधानी, फर्जी वेबसाइट लगा रहीं चपत
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.
Leave a Reply