अच्छी खबर

जीडीए यहां देगा 28 लाख में मिनी एमआईजी फ्लैट

gda gorakhpur office gate

Follow us

जीडीए यहां देगा 28 लाख में मिनी एमआईजी फ्लैट
जीडीए यहां देगा 28 लाख में मिनी एमआईजी फ्लैट

खोराबार टाउनशिप में मिनी एमआईजी फ्लैटों का निर्माण कार्य तेजी से जारी

Gorakhpur: गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी परियोजना में मिनी एमआईजी फ्लैटों का निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने में जुटा है. प्राधिकरण यहां 6.63 एकड़ में 91.56 करोड़ रुपये की लागत से 14 मंजिल के टावर बना रहा है, जिसमें 420 मिनी एमआईजी फ्लैट बनाए जा रहे हैं.

फ्लैटों की कीमत 28.58 लाख रुपये
खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी परियोजना के तहत ग्रुप हाउसिंग में प्रत्येक फ्लैट की कीमत तकरीबन 28.58 लाख रुपये है. जीडीए ने यहां चहारदीवारी के साथ ही ब्लाक एक में स्टिल्ट समेत 12 मंजिल और ब्लॉक दो में स्टिल्ट का काम पूरा करा लिया है.

9 फरवरी तक पूरा होगा प्रोजेक्ट
यह परियोजना 9 फरवरी तक पूरी होनी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल्याण मंडपम के लोकार्पण के दौरान फ्लैटों का निरीक्षण कर सकते हैं. मुख्यमंत्री को दिखाने के लिए एक फ्लैट का निर्माण पूरा कर लिया गया है.

14 मंजिल के टावर का निर्माण
गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने खोराबार टाउनशिप की योजना पर काम पिछले साल शुरू किया था. यहां 6.63 एकड़ में 14 मंजिल के टावर बनाने की योजना है, जिसमें कुल 420 मिनी एमआईजी फ्लैट होंगे. प्रत्येक फ्लैट की कीमत 28.58 लाख रुपये है.

यह भी देखें- इस नई टाउनशिप में प्लॉट पाने का अच्छा मौका, जीडीए ने डेट बढ़ाई

जल्द शुरू होगी फ्लैटों की बुकिंग
जीडीए सूत्रों के अनुसार, प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद जल्द ही फ्लैटों की बुकिंग शुरू कर दी जाएगी. इच्छुक लोग जीडीए की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में परास्नातक. gogorakhpur.com के लिए हेल्थ, सिनेमा, टेक और फाइनेंस बीट पर रिसर्च करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन