होटल प्रबंधक की शिकायत मिली सही, 54 फर्जी वेबसाइट्स कराईं बंद
Prayagraj: साइबर अपराधियों ने महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के नामी होटलों की फर्जी वेबसाइट्स बनाकर श्रद्धालुओं से ठगी की है. पुलिस ने एक होटल प्रबंधक की शिकायत पर मामला दर्ज कर 54 फर्जी वेबसाइट्स को बंद कर दिया है.
सिविल लाइंस थाने में दर्ज शिकायत में होटल प्रबंधक ने बताया कि अपराधी होटल के नाम पर फर्जी वेबसाइट और क्यूआर कोड के जरिए रकम वसूल रहे थे. इससे पहले नवंबर में भी महाकुंभ के दौरान टेंट बुकिंग के नाम पर फर्जी वेबसाइट्स के जरिए ठगी हुई थी, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई.
साइबर थाना प्रभारी राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि साइबर अपराधियों ने 50 से अधिक होटलों की फर्जी वेबसाइट बनाई थीं, जिनमें से अब तक 54 बंद की जा चुकी हैं. 44 अन्य संदेहास्पद वेबसाइट्स की जांच की जा रही है.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
संभल में अब मिला राधा-कृष्ण का वर्षों से बंद पड़ा मंदिर
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भर्ती: आवेदन की अंतिम तिथि बढ़कर 26 दिसंबर
राप्ती नगर की ये तीन सड़कें जब होंगी तैयार, तो नज़ारा देख दंग रह जाओगे
खिचड़ी मेला: 17 जगहों से चलाई जाएंगी बसें, शहर में बनेंगी छह पार्किंग, जानें पूरी तैयारी
महाकुंभ: होटल बुकिंग में बरतें सावधानी, फर्जी वेबसाइट लगा रहीं चपत
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.
Leave a Reply