GO GORAKHPUR: साहब! हम उसकी हर बात मानने के लिए राजी हैं. फिर भी उसने कोर्ट मैरेज कर ली है. अब हमें प्रताड़ित कर रही है. महराजगंज शहर के एक मोहल्ले के एक युवक की फरियाद कुछ इसी तरह के शब्दों में की गई है. फरियाद युवक ने जिले के आला हाकिम जिलाधिकारी से की है.
युवक पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर डीएम कार्यालय पहुंचा. पीड़ित ने शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि साहब कोर्ट मैरिज के बावजूद पुलिस प्रशासन के सहयोग से वह उसे प्रताड़ित कर रही है. डीएम ने इस मामले की जांच कर कार्रवाई करते हुए अवगत कराने के लिए एसडीएम और क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया है.
पीड़ित ने अपनी फरियाद में कहा है कि पत्नी को खुश रखने के लिए वह रकम कमाने परदेश भी चला गया. जब वह परदेश था तो वह परिजनों की आंखों में धूल झोंक मनचलों के साथ घूमती रही. उसे काफी समझाया कि वह पैतृक गांव में बने आवास पर रहे लेकिन वह नहीं मानी. शहर में बने आवास में रहने लगी. इसी का नतीजा है कि पुलिस के सहयोग से कई गंभीर धाराओं में केस भी दर्ज कराया दिया है. उसने आधार कार्ड का पता बदल कर कुंवारी बन कुशीनगर जिले में जाकर एक युवक से कोर्ट मैरिज कर ली है. उसके बाद भी पुलिस प्रशासन को झांसे में लेकर प्रताड़ित कर रही है.
क्षेत्राधिकारी का कथन है कि मामले की जानकारी है लेकिन अभी आवेदन पत्र नहीं मिला है. पीड़ित युवक ने पत्नी की दूसरी शादी करने का कोई साक्ष्य नहीं प्रस्तुत किया है. मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.