GO GORAKHPUR: साल का आखिरी दिन और शहर की आबोहवा की सेहत बेहद खराब. वायु प्रदूषण के लिए जिम्मेदार कारकों में जो दो चीज़ें सबसे नुकसानदायक होती हैं वे पीएम25 और पीएम10 हैं. शनिवार को इनका स्तर ‘डेंजरस’ की श्रेणी में पहुंच गया. एयर क्वालिटी इंडेक्स (वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI) 484 है, जिससे सांस के मरीज़ों की तकलीफ़ बढ़ सकती है. गौरतलब है कि गोरखपुर के आसमान पर स्मॉग का जाल पिछले 15 दिनों से नज़र आ रहा है.
पीएम25 और पीएम10 का स्तर ‘बहुत खतरनाक’
शहर की आबोहवा में पीएम25 का स्तर 434 µg/m³ है. हवा की सेहत का जो इंडेक्स है उसमें यह स्तर ‘डेंजरस’ है. यही हाल पीएम10 का भी है. इसका स्तर 473 µg/m³ है. चिकित्सक मानते हैं कि पीएम25 और पीएम10 का स्तर ऐसा हो बाहर घूमने-टहलने से आंखों और गले में जलन हो सकती है.
ओ3 और एनओ2 की स्थिति ‘पूअर’
हवा में ओ3(ओजोन) और एनओ2 (नाइट्रोजन डाई आक्साइड) का स्तर शनिवार को क्रमश: ‘पूअर’ और ‘फेयर’ की श्रेणी में पाया गया है. गौरतलब है कि नाइट्रोजन डाई आक्साइड वह फैक्टर है जिसकी मात्रा हवा में बढ़ी हो तो सांस के मरीजों की दिक्कत बढ़ जाती है.
सल्फर डाई आक्साइड और कार्बन मोनो आक्साइड की मात्रा संतुलित
शहर की हवा में सल्फर डाई आक्साइड और कार्बन मोनो आक्साइड का स्तर संतुलित है. यह थोड़ी राहत की बात हो सकती है लेकिन बाकी सभी पैरामीटर खराब होने के चलते आबोहवा की सेहत ठीक नहीं कही जा सकती.
‘शहर के हर नागरिक को समझनी होगी जिम्मेदारी’
हवा की सेहत खराब होने के कारणों पर बात करते हुए पर्यावरणविद डॉ. शिराज अहमद वज़ीह कहते हैं कि गोरखपुर में ढेर सारे विकास कार्य हो रहे हैं. कंस्ट्रक्शन साइट पर मानकों का पालन न किया जाना, शहर में वाहनों की तेजी से बढ़ती संख्या और कहीं भी कूड़ा जलाने की लोगों की आदत की वजह से एक्यूआई की स्थिति खराब होने का कारण माना जा सकता है. उन्होंने कहा कि शहर के हर नागरिक को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा.
अस्पतालों में बढ़ रहे सांस के मरीज़
जिला अस्पताल और शहर के निजी अस्पतालों में सांस के मरीजों की संख्या बढ़ी है. इसके पीछे की वजह भी खराब एक्यूआई को माना जा रहा है. हवा में ओ3 और एनओ2 को स्तर बढ़ने की वजह से सांस लेने की समस्या हो सकती है. इसकी चपेट में बड़ों के साथ ही बच्चे भी आते हैं.
If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.