गोरखपुर जनपद के कैंपियरगंज के गोपलापुर की घटना

GO GORAKHPUR:समय और समाज में बदलाव का एक विद्रूप चेहरा सामने आता जा रहा है. यह विद्रूप चेहरा भी उसी ‘‘प्रेम-प्रसंग‘‘ से जुड़ा है. प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत की नीद सुला देने की शादिया की कहानी अभी लोगों के जेहन से धूमिल भी नहीं पड़ी कि जिले में दिल दहला देने वाली एक दूसरी घटना सामने आ गई.
यहां कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के गोपलापुर में युवक की महिला मित्र ने अपने परिजनों संग मिलकर उसकी मां गीता देवी (45) पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, जिससे उनकी मौत हो गई. गीता देवी को दस दिन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, सेहत में कुछ सुधार होने पर परिजन घर लाए थे. लेकिन बृहस्पतिवार रात में उनकी मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया तो आनन-फानन पुलिस ने शुक्रवार को गीता के पति जगजीवन की तहरीर पर महिला मित्र सरस्वती, गुड्डू, बृजमन, सत्यम, शिवम, बेचन और मां ममता देवी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, आपराधिक साजिश की धारा में केस दर्ज किया. उधर, तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. बताया जा रहा है कि आग लगाने के दौरान युवती भी मामूली रूप से झुलस गई थी.
जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के गोपलापुर की रहने वाली गीता देवी के 20 वर्षीय पुत्र का गांव की ही एक युवती से नजदीकी संबंध हो गया. युवती शादी का दबाव बनाने लगी, तो युवक परिजनों को कोई जानकारी दिए बगैर 10 मई को मुंबई भाग गया.
शादी व घर में बसने की जिद
इधर, युवती अपने परिजनों के साथ युवक के घर पहुंच गई. वह गीता देवी पर घर में बतौर ‘‘पारिवारिक सदस्य‘‘ रहने का दबाव बनाने लगी. समझा जाता है कि इस पर गीता देवी ने असहमति जताते हुए बेटे के बाहर होने की जानकारी दी. आरोप है कि 13 मई की शाम 7 बजे गीता देवी घर के बाहर बर्तन साफ करने निकलीं तो युवती ने उन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया. इससे वह बुरी तरह झुलस गईं.
परिजन गीता देवी को कैंपियरगंज सीएचसी ले गए. यहां से चिकित्सक ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. गीता देवी तकरीबन दस दिन मेडिकल कॉलेज में भर्ती रहीं. इस बीच कुछ सुधार हुआ तो परिजन घर लाकर दवा करा रहे थे. बृहस्पतिवार को करीब 11 बजे रात में उनकी मौत हो गई.
मृतका के पति जगजीवन की तहरीर पर पुलिस गांव के ही आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच कर रही है. शांति व्यवस्था बनाये रखने को कई थानों की पुलिस गांव में तैनात है.
एसपी नार्थ मनोज अवस्थी के अनुसार राप्ती नदी के नेतवर घाट पर मृतका का दाहसंस्कार करा दिया गया है. गांव में पुलिस बल तैनात है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. इनमें से एक आरोपी सरस्वती को गिरफ्तार कर लिया गया है.
अपनी बातः समाज में पुरुष-स्त्री अथवा युवक-युवती के बीच अनैतिक संबंधों को लेकर अप्रिय घटनाएं अब प्रायः सामने आने लगी हैं. इसे जानकार ‘‘स्वेच्छाचारिता‘‘ की संज्ञा दे रहे हैं. उनकी राय में यह पारिवारिक अनुशासन की डोर ढीली पड़ने से हो रहा है. जब युवक या युवती के किशोर तन-मन को आत्मानुशासित होने या रहने का समय हो तो यह डोर कहीं न कहीं से कमजोर पड़ रही है. ढीली हो जा रही है. जब युवक युवतियों के कैरियर पर ध्यान देने का समय हो, पढ़ाई अथवा नौकरी/खेती/कारोबार के अवसर तलाशने का समय हो तब वे इस पर फोकस न कर अपना ध्यान दूसरी तरफ देने लगते हैं. इसमें सुधार तभी संभव है जब घर यानी मांता-पिता व पड़ोस, शिक्षण संस्थाएं, धर्मगुरु या धार्मिक संस्थाएं सभी मिलकर अपने दायित्व का निर्वहन करें. उनमें समझ  व नैतिकता का विकास करें. उनके पढ़ाई, नौकरी/व्यापार अथवा परिवार बसाने की उचित उम्र क्या है, उन्हें बताएं. समझाएं. गलत रास्ते पर जाने पर उन्हें रोकें व समझाएं. शायद तब समाज का माहौल नैतिक बना रहे.alert-info
If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.

By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.