GO GORAKHPUR: अंग्रेजों के दमन चक्र से झुके बिना भारत मां की आजादी के लिए अपना प्राणोत्सर्ग कर देश को स्वतंत्र कराने वाले वीरों को गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन सादर नमन करता है. उक्त विचार रविवार को पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, ठा.रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खान और राजेंद्रनाथ लाहिरी को काकोरी ट्रेन ऐक्शन में अंग्रेजों द्वारा दी गई फांसी की सजा की पूर्व संध्या पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में गोजए अध्यक्ष रत्नाकर सिंह ने व्यक्त किया. सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडे ने कहा कि क्रांतिकारियों ने सदैव देशहित को स्वहित से ऊपर समझा और तरुणाई में ही देश की आजादी के लिए मां भारती के चरणों में प्राणों का उत्सर्ग करने में भी झिझक नहीं दिखाई.
रविवार को गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में इंदिरा तिराहे पर काकोरी घटना के इन अमर शहीदों को बड़ी संख्या में संगठन के सदस्यों पत्रकारों और आम नागरिकों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा दीप स्वरूप मोमबत्ती जलाकर उन्हें याद किया गया.
महामंत्री गणेश ने कहा कि क्रांति की ज्वाला को और गति देने के क्रम में 9 अगस्त 1925 को पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में लखनऊ के समीप काकोरी स्टेशन के पास ब्रिटिश सरकार का ट्रेन से जा रहा खजाना लूटा गया था. इसके बाद ब्रिटिशर्स के दमन चक्र में पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह, राजेंद्र नाथ लाहिड़ी और अशफाक उल्ला खान को 19 दिसंबर 1927 को फांसी की सजा दी गई थी.
प्रेस क्लब अध्यक्ष मृत्युंजय शंकर और मंत्री वहाब खान ने कहा कि हमें इन शहीदों की शहादत को सदैव स्मरण रखना होगा और देश को सुदृढ़ और शक्तिमान बनाने के लिए हर व्यक्ति को अपने स्तर पर पूर्ण प्रयास करना होगा. उल्लेखनीय है श्री राजेंद्र प्रसाद लाहिरी को 17 दिसंबर 1927 को फांसी दी गई थी जबकि अन्य तीन को 19 दिसंबर 1927 को फांसी पर लटकाया गया था, जिनमें से पंडित राम प्रसाद बिस्मिल को गोरखपुर की जेल में फांसी दी गई थी. भारत मां के इन सपूतों की शहादत व्यर्थ नहीं गई और एक बार पुनः जोर पकड़े क्रांतिकारी आंदोलन ने 1947 में भारत को आजादी दिलाई. संपूर्ण भारतवर्ष इन सेनानियों क्रांतिकारी वीरों के प्रति श्रद्धा के साथ अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करता है.
इस अवसर पर गोजए महामंत्री मनोज श्रीवास्तव गणेश, प्रेस क्लब अध्यक्ष मृत्युंजय शंकर सिन्हा, कार्यालय प्रभारी अरुण सिंह, अस्मित श्रीवास्तव, उदय प्रकाश पांडे, अंकज द्विवेदी, तनवीर आजाद, मौली शेखर, रवि राय, तौकीर अहमद, ओंकार सिंह, अतीक अहमद, अरकान, उदय प्रकाश सिंह, एडवोकेट रमेश तिवारी, डॉ अमिताभ पांडे, अमन मिश्रा समेत बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे. अंत में 2 मिनट का मौन रखकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.