मुख्यमंत्री ने दी सौगात
Photo : Twitter |
उत्तर प्रदेश सेतु निगम की ओर से गोरखपुर जिले के घाघरा नदी के कम्हरिया घाट पर निर्मित सेतु को बृहस्पतिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधिवत पूजन के बाद जनता को समर्पित कर दिया.
- 60 किमी कम हो जाएगी गोरखपुर से आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, प्रयागराज की दूरी
- 1,412.45 मीटर लंबे सेतु का लोकार्पण, सेतु पर आई ₹193.97 करोड़ की लागत
- 20 लाख आबादी को होगा फायदा, नए सेतु के बगल में 4 लेन का दूसरा सेतु बनेगा
आज मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि यहां घाघरा नदी के कम्हरिया घाट पर एक सेतु बनकर तैयार हो गया है. इसके बगल में फोरलेन के दूसरे सेतु के निर्माण की भी तैयारी चल रही है. कम्हरिया घाट सेतु के निर्माण हेतु हुए आंदोलन के आंदोलनकारियों पर तत्कालीन समाजवादी पार्टी की सरकार ने क्रूरतापूर्ण अत्याचार किए थे. उन्होंने आंदोलन को दबाने के लिए बहुत प्रयास किए थे. मैंने सांसद के रूप में इस मुद्दे को संसद में भी उठाया था और कहा था कि यह जायज मांग है. पिछली सरकारों में गोरखपुर का दक्षिणांचल क्षेत्र विकास से कोसों दूर था. – योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री