चुनाव अधिकारी एवं मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी को नामांकन पत्र प्रदान करते भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र प्रताप सिंह. |
GO GORAKHPUR:गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए वर्तमान एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह समेत पांच दावेदारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. श्री सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल किया है. पर्चा दाखिला की अंतिम तिथि 12 जनवरी है.
सोमवार को जिन चार प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए वे बतौर निर्दल उम्मीदवार नामांकन पत्र भरे हैं. इनमें डॉ. विपिन विहारी शुक्ला ने दो सेट और अविनाश प्रताप, सरजू प्रसाद धर दूबे व अखंड प्रताप सिंह ने एक-एक सेट में पर्चा भरा.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बाद आरओ/ कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने सभी उम्मीदवारों को नामांकन पत्र जमा किया. इस दौरान एआरओ/ अपर आयुक्त अजय कांत सैनी, जगनारायण मौर्य प्रमुखरुप से मौजूद रहे.
सोमवार को दो और दावेदार नामांकन पत्र ले गए. इस तरह अब तक कुल 31 दावेदार नामांकन पत्र ले जा चुके हैं और नामांकन सिर्फ पांच हुए है. मंगलवार को समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार करूणाकांत मौर्य समेत कुछ अन्य दावेदारों के भी नामांकन करने की सूचना है.
उधर, सोमवार को नामांकन करने के पूर्व वर्तमान एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित सभा को संबोधित किया. सभा को माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के अध्यक्ष जगदीश पांडेय ठकुराई, विधायक मोहन वर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री उमाशंकर सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय सचिव संजय मिश्र, प्रदेश उपाध्यक्ष भक्तराज राम त्रिपाठी, शिक्षक नेता रमेंद्र प्रताप चंद ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता बलवंत शाही ने तथा संचालन डॉ. विनय सिंह ने किया.
02 फरवरी को होगी मतगणना
पांच जनवरी से चल रहे नामांकन कार्य की 12 जनवरी को आखिरी तिथि है. 13 को नामांकन पत्रों की जांच, 16 को नाम वापसी और 30 जनवरी को मतदान होगा. दो फरवरी को मतगणना होगी.